बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जागरूकता सत्र एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधान की जानकारी दी

रतलाम । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम श्री रजनीश सिन्हा के निर्देशानुसार एवं सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में क़ानून सलाहकार श्री सुनील शर्मा एवं दीपक बिल्वाल द्वारा 05 मार्च को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित अमले को महिलाओं के केन्द्रीय कानून, भारतीय न्याय संहिता में महिला केन्द्रित प्रावधानों पर जागरूकता सत्र एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
महोला डॉक्टर श्रीमती ईशा डेन द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। श्री सुनील सेन जिला समन्वयक द्वारा बाल विवाह रोकथाम एवं बच्चों के लिए बनाए गए विशेष कानून और अधिकारों के बारे में महिलाओं को बताया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग जिला योजना प्रभारी लिपिक श्रीमती यशोदा राजावत, परियोजना रतलाम ग्रामीण के लिपिक श्री कमलेश गेहलोत एवं ऑपरेटर श्री मोहित सिँह चौहान का रहा। संचालन प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बैरागी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमति सीमा बेंजमीन ने माना। इस अवसर पर परियोजना ग्रामीण 01 की समस्त पर्यंवेक्षक एवं दोनों परियोजना की महिलाए एवं आंगनवाड़ी सहायिका उपस्थित रही।