जनता का भरोसा देता है हमें विकास कार्य करने की शक्ति-महापौर प्रहलाद पटेल

  • मोतीनगर शासकीय विद्यालय की बॉउण्ड्रीवॉल निर्माण का भूमि पूजन संपन्न
  • मोतीनगर शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिये लगेंगे झूले

रतलाम 5 मार्च। नगर की जनता ने रतलाम के विकास के भरोसे हमें चुनकर भेजा है उनका यही भरोसा व विश्वास हमें विकास कार्य करने की शक्ति प्रदान करता है शहर विकास के साथ ही शसकीय विद्यालयों में भी विकास कार्य करवाये जा रहे है।
उक्त उद्गार महापौर प्रहलाद पटेल ने वार्ड क्रमांक 22 स्थित मोतीनगर शासकीय विद्यालय की बॉउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि नगर निगम तो रतलाम विकास हेतु अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान निगम परिषद द्वारा रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाये जा रहें है, निगम परिषद प्रतिदिन किसी ना किसी विकास कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कर रही है जो प्रशंसनीय है।
क्षेत्रिय पार्षद एवं स्वच्छता तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि स्कूल की बॉउण्ड्रीवॉल निर्माण से स्कूल परिसर सुरक्षित होगा। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा आज का यह भूमि पूजन कार्यक्रम पुरी तरह से जीरो वेस्ट के आधार पर किया गया है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि डिस्पोजल व पॉलीथीन का उपयोग ना करें।
इस अवसर पर नाहर ग्लोबल स्कूल संचालक रवि नाहर ने मोतीनगर शासकीय विद्यालय के विधार्थियों के मनोरंजन हेतु स्कूल परिसर में झूले लगाये जाने हेतु 51 हजार की राशि का चेक महापौर प्रहलाद पटेल को भेंट किया।
प्रारंभ में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, नाहर ग्लोबल स्कूल संचालक रवि नाहर, के अलावा पूर्व पार्षद पंडित राजेश दवे, नन्दकिशोर पवांर, राजेन्द्र चौहान, सतीश भारतीय, राकेश मीणा, मोतीनगर शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य संतोष नरूका, प्राथमिक विद्यालय प्राचार्य सुधा पालीवॉल सहित नागरिकों ने स्कूल की बॉउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल मंडल महामंत्री नन्द कुमार पवांर ने किया व आभार प्राचार्य संतोष नरूका ने माना।