निगम का वर्ष 2025-26 का बजट महापौर परिषद में प्रस्तुत

बजट निगम परिषद में प्रस्तुत करने हेतु महापौर परिषद ने दी स्वीकृति

रतलाम । महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में निगम के वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पत्रक (बजट) पर चर्चा की गई । महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा आय-व्यय पत्रक (बजट) में अनुमानित प्रावधानों में रखे गए आंशिक संशोधनों को बजट में शामिल कर वर्ष 2025-26 वित्तिय वर्ष बजट को सर्वानुमति से पारित करते हुए निगम परिषद में रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंचना अन्तर्गत चॉंदनी चौक से बाजना बस स्टैण्ड (लक्कडपीठा रोड) तक डामरीकृत फोरलेन सड़क निर्माण कार्य हेतु प्राप्त दर स्वीकृति के साथ वित्तीय स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई।
शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशो के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु संत्तिकर का पुनः निर्धारण कलेक्टर गाईड लाईन में हुई वृद्धि अनुसार समस्त कॉलोनियों को 6 परिक्षेत्रों में विभक्त किया जाकर समस्त परिक्षेत्र भूमि, भवन, आरसीसी, आरबीसी एवं पक्के भवनों (आवासीय/व्यावसायिक) के संपत्तिकर की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव को महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में सिविक सेंटर स्थित कुशाभाउ ठाकरे तरणताल को अनुबंध के आधार पर 10 वर्ष की समयावधि के लिये दिये जाने हेतु जारी की गई ई-निविदा की पुष्टि किये जाने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अर्न्तगत डीपीआर-3 बंजली निर्मित एलआईजी फ्लेट का प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर 6 एलआईजी फ्लेट का अस्थाई आवंटन किये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा जनरल दलाली शुल्क राशि रूपये 1000/- किये जाने, शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर टू एवं फोर व्हीलर के लिये पेड पार्किंग किये जाने, अस्थाई खान-पान की दुकानों से 6000/- त्रैमासिक लिये जाने, फल वालो से 50/-, ठेला सब्जी व्यवसायी से 30/- तथा जमीन पर बैठक सब्जी बेचने वालो से 10/- प्रतिदिन के मान से लिये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, के अलावा निगम अधिकारी राहूल जाखड़, विजय बालोद्रा, ए.पी. सिंह, मनीष तिवारी, राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्रसिंह पवांर, राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।