रतलाम 04 मार्च । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में 8 मार्च को जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के दिशा निर्देशानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य सिविल एवं आपराधिक, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता विवाद प्रतितोशण आयोग, बैंकों के ऋण वसूली प्रकरण, बीएसएनएल, सम्पत्तिकर एवं जलकर के प्री-लिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्थापना पर 4 मार्च को प्रचार-प्रसार वाहन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे, अतिरिक्त सचिव म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री अरविन्द श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश श्री रविन्द्र प्रतापसिंह चुण्डावत, सचिवध्न्यायाधीश जिला विधिक सेवा श्री नीरज पवैया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री आदित्य रावत, श्री राजेश नामदेव, श्री अनुपम तिवारी, श्री अरुण ठाकुर, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री राजीव ऊबी, श्री दुर्गाशंकर पाटीदार, श्री अनिल शर्मा, श्री हरीश रजक, सुश्री श्रद्धा यादव, पैरालीगल वालेटियर्स, अधिवक्तागण, न्यायालय स्टाफ, पत्रकार आदि उपस्थित थे।