प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 03 मार्च । प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना कार्पोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कम्पनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर योजनापरक बनाना है।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री यू.पी अहिरवार ने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे युवा पात्र जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है तथा शैक्षणिक योग्यता 10 या उससे उच्च है, इंटर्नशिप प्रारम्भ होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपए एवं इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जाएगा। योजना का पायलट राउण्ड एक 15 नवम्बर को समाप्त हो चुका है एवं योजना के राउण्ड 2 के अन्तर्गत पंजीयन एवं आवेदन 12 फरवरी से प्रारम्भ हो चुके हैं, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। योजना में पात्र युवा https/pmintership. mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।