जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड किशोर न्याय बोर्ड उमरिया (मजिस्ट्रेट) के पद पर गोमती विष्णु भारती जी का चयन हुआ

भोपाल। मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार, वंचित शोषित, समाज के अंतिम पंक्ति की एक शिक्षित महिला को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, किशोर न्याय बोर्ड उमरिया (मजिस्ट्रेट) के पद पर गोमती विष्णु भारती जी का चयन हुआ है, मे यह बातना चाहता हूँ, क़ी श्री मति गोमती भारती सफाई मित्र परिवार से आती है, इनका मायका भोपाल है, पिताजी रिटायरमेंट फौजी अफसर रहे है, और भारत के तरफ से पाकिस्तान से बांग्लादेश से युद्ध लड़ा था,बड़े पिताजी आरएसएस के ज़िला संघ चालक रह चुके है, और गोमती भारती सरस्वती स्कूल मे अपने शिक्षा दीक्षा प्राप्त की है, आपके द्वारा भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में 12 वर्षों तक प्रिंसपल रही, और अपना खुद का कंप्यूटर सेंटर भोर कमल नाम से चलती रही शादी के बाद आप उमरिया के ज़िला हॉस्पिटल मे कंप्यूटर ऑपरेटर सविंदा के पद पर रही है, आपका द्वारा सामजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य किया जाता था,, इनके पति विष्णु भारती भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सासंद प्रतिनिधि है, आज पूरा सफाई कर्मचारी वर्ग बाल्मीकि सामाज, बसोर सामाज, सुदर्शन समाज अपने आप को गर्व महसूस कर रहा है, और मुख्य्मंत्री जी का धन्यवाद दे रहा है,, और वही गोमती भारती के द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्य्मंत्री डॉ मोहन यादव जी का किया धन्यवाद आभार, एवं मध्यप्रदेश राज्य के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री रैंक, आदरणीय प्रताप करोशिया सफाई कर्मचारी आयोग नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण लल्लू भैया जी, जिला अध्यक्ष भाजपा आशुतोष अग्रवाल जी का भी आभार व्यक्त किया।