पांच दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

रतलाम । म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 01 मार्च से 05 मार्च 2025 तक होटल अजंता पैलेस में जिला रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर एवं आगर-मालवा के न्यायिक अधिकारियों के लिए 40 घंटे का मीडिएशन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज 01 मार्च को प्रातः 09ः30 बजे होटल अजंता पैलेस रतलाम में मुख्य अतिथि, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीना आशापुरे रतलाम एवं विशेष अतिथिअतिरिक्त सचिव, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा सीनियर ट्रेनर (एम.सी.पी.सी.) नई दिल्ली श्रीमती नीना खरे एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नीरज पवैया द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीना आशापुरे द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी प्रतिभागी न्यायाधीशगणों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में व्यक्तिगत रूचि लेकर भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा मध्यस्थता प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण में मध्यस्थता की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाया गया। उनके द्वारा प्रत्येक न्यायिक अधिकारी का परिचय प्राप्त किया एवं उनकी प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना।
अतिरिक्त सचिव श्री अरविंद श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में समय का सदुपयोग करते हुए उक्त प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने एवं बारीकी से सीखने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ के बाद श्रीमती नीना खर सीनियर ट्रैनर (एम.सी.पी.सी.) नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक न्यायिक अधिकारी से चर्चा कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया। कार्यक्रम में रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर एवं आगर-मालवा जिले के प्रतिभागी न्यायिक अधिकारीगण सहित जिला स्थापना रतलाम से श्री अनुपम तिवारी, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड/जिला रजिस्ट्रार, रतलाम एवं श्री अरूणसिंह ठाकुर व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, रतलाम आदि उपस्थित रहे।