सीईओ जिला पंचायत और सीएमएचओ नि क्षय मित्र बने

7 दिसंबर 2024 से अब तक कुल 186 लोग नि क्षय मित्र बने

रतलाम । प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रतलाम जिले में विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी निक्षय मित्र के रूप में अपने स्वयं के व्यय पर टी बी के मरीज को 6 माह तक उच्च प्रोटीन युक्त पोषण आहार प्रदान करने के रूप में पहल कर रहे हैं। रतलाम जिले में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिले के विभिन्न विभाग प्रमुख एवं अधिकारी कर्मचारियों तथा समाजसेवी गणमान्य नागरिकों से निक्षय मित्र बनने का अनुरोध किया है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव ने इसकी विधिवत शुरुआत करते हुए निरंतर 3 साल तक टी बी के एक मरीज को अपनी ओर से एक फूड बॉस्केट प्रदान करने की सहमति प्रदान की है । सीईओ जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव ने रतलाम जिले के सभी सरपंच एवं पंचायत सचिवों को नि क्षय मित्र बनकर टी बी के पॉजिटिव मरीजो को पोषण आहार प्रदान करने की अपील की है।
रतलाम जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने नि क्षय मित्र बनकर टी बी के मरीज को फूड बास्केट प्रदान की। इससे प्रेरित होकर जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोरा, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए पी सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भरत निनामा , निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर महेश मौर्य, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश चौहान, डॉक्टर रजत दुबे , पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर पीयूष धवन, पैथोलॉजी प्रभारी डॉक्टर सी पी राठौर , सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ गोपाल यादव, डॉक्टर मुकेश डाबर , डॉ सक्षम कुमार, एम डी मेडिसिन डॉ कैलाश चारेल, डॉ अंकित जैन , प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवांगी रघुवंशी , सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर ललित जायसवाल, एपिडेमियोलॉजस्ट डॉ गौरव बोरीवाल, लेखापाल श्री सुशील शुक्ला, जिला लेखा प्रबंधक श्री सचिन वर्मा, ने भी नि क्षय मित्र के रूप में अपने स्वयं के व्यय पर टी बी के पॉजिटिव मरीज को फूड बास्केट प्रदान की।
रतलाम जिले को वर्ष 2025 तक टी बी मुक्त बनाया जाना है। जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोरा ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 से अब तक कुल 700 टी बी के नए मरीज खोजे गए हैं । जबकि 186 लोग निक्षय मित्र के रूप में मरीज को फुड बास्केट प्रदान कर रहे हैं, और अब तक कुल 300 फूड बास्केट प्रदान की गई है। भारत सरकार के निर्देश पर टी बी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान विभिन्न समाजसेवी , गणमान्य नागरिक अपनी ओर से टी बी के मरीज को 6 माह तक अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान करते हैं। इस फूड बास्केट में पोषण आहार में लगभग 5 किलो आटा 1 किलो तुवर की दाल 1 , किलो मूंगफली, 1 किलो चने की दाल, उच्च प्रोटीन युक्त पोषण आहार प्रदान किया जाता है। समाज के कोई भी नागरिक इस अभियान में जोड़कर अपनी ओर से टी बी के मरीज को निशुल्क पोषण आहार प्रदान कर सकते हैं। इसके संबंध में अधिक जानकारी जिला क्षय केंद्र जिला चिकित्सालय रतलाम में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।