चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा निर्मित किए जाने वाले विरुपाक्ष महादेव मंदिर मुख्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया गया

रतलाम 26 फरवरी । चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले बिलपांक विरुपाक्ष महादेव मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण का भूमि पूजन महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया।
उक्त अवसर पर विधायक ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, जिला भाजपा प्रभारी श्री प्रदीप पांडे, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री बजरंग पुरोहित, श्री शैलेंद्र डागा, जनपद अध्यक्ष सुश्री साधना जायसवाल, एसडीएम श्री विवेक सोनकर, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक श्री डामोर, श्री प्रदीप पांडे, श्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर श्री पटेल आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा निर्मित कराए जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार कार्य की सराहना की, उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार के अलावा कॉरिडोर निर्माण सहित अन्य जो भी कार्य आवश्यक होंगे वह भी शासन द्वारा किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक पाटीदार ने किया एवं आभार सरपंच श्री विष्णु पाटीदार ने माना।