रतलाम। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G1 रीजन 3 जॉन 1 के अंतर्गत लायंस क्लब समर्पण द्वारा गोद लिए बगीचे हरियाली उद्यान जो की क्लब का परमानेंट प्रोजेक्ट है पर अपनी सेवाएं दी ।
पर्यावरण प्रोजेक्ट चेयरपर्सन एमजेएफ लायन यास्मीन शेरानी द्वारा बगीचे में 12 बेंच लगवाई गई एवं पुलिस परेड ग्राउंड में 8 बेंच लगवाई गई। जिनका अवलोकन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल, डिस्ट्रीक्ट सेक्रेट्री लायन केजार हुसैन बोहरा द्वारा एडिशनल एसपी राकेश कुमार खाका एवं आर आई मोहन भाजवत की उपस्थिति में किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा समर्पण क्लब द्वारा की गई सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। एडिशनल एसपी राकेश कुमार द्वारा समर्पण क्लब की सेवाओं को सराहा गया ।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायन केजार हुसैन बोहरा, क्लब अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल, सचिव लायन सविता तिवारी, एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन वीणा छाजेड़, डिस्ट्रीक्ट चेयरपर्सन पर्यावरण एमजेएफ लायन यास्मीन शेरानी, प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉ श्वेता वेंचुरकर, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन छवि नीलिमा सिंह उपस्थित रहे।