इंडोनेशिया को पहली बार एशियाई मिश्रित टीम खिताब

भारत क्वार्टर फाइनल में ही पराजित, फिर भी विश्व सुदिरमन कप फाइनल्स में खेलेगा

नई दिल्ली (धर्मेश यशलहा) । एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा इंडोनेशिया ने पहली बार जीत ली, भारत दो साल पहले सेमीफाइनल खेलकर कांस्य पदक लाया था, इस बार क्वार्टर फाइनल में ही हार गया, अब भारत को विश्व सुदिरमन कप मिश्रित टीम फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सेदारी की पात्रता के लिए विश्व रैंकिंग आधार से प्रवेश का इंतजार करना होगा जिसमें भारत के साथ ही कोरिया और मलेशिया की भी दावेदारी होगी।
चीन के क्विंगदाओ में 11 से 16 फरवरी तक हुई चौथी एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में इंडोनेशिया ने गत दो बार की विजेता चीन को 3-1 से हराकर उलटफेर किया, इंडोनेशिया से रिनोव रिवाल्डी और सिति फदिआ सिल्वा रामधन्ति ने मिश्रित युगल, अल्वी फरहान ने पुरुष एकल एवं मुहम्मद शोहेबुल फिकरी और डेनियल मार्थिन ने पुरुष युगल मैच जीते, इंडोनेशिया की पुत्रि कुसुमा वारदानी, झु वेनजिंग से हारी, सेमीफाइनल में इंडोनेशिया ने थाईलैंड को 3-1 से और चीन ने 2017 की विजेता जापान को 3-2 से हराया, क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड ने गत उपविजेता कोरिया को 3-2 से हराकर उलटफेर किया, इंडोनेशिया ने ताईपेई को 3-0 से, चीन ने हांगकांग को 3-2 से और जापान ने भारत को 3-0 से हराया, भारत सिर्फ मकाऊ से 5-0 से समूह लीग मैच जीत सका,भारत कोरिया से 2-3 से हारा, भारत से कोरिया विरुद्ध सतीश कुमार करुणाकरन एवं ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने अपने मैच जीते, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो तीन गेमों में, मालविका बंसोड़ एवं सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और एम आर अर्जुन हारे, क्वार्टर फाइनल में जापान विरुद्ध ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो, हिरोकि मिदोरिकावा और नत्सु साइतो सेएवं एच एस प्रणोय केन्ता निशिमोतो से तीन गेमों में हारे, मालविका बंसोड़ तोमोका मियाझकि से 12-21, 19-21 से हारी।
पूर्व विश्व विजेता पी वी सिंधु गुवाहाटी असम में भारतीय टीम के 5 दिखनी तैयारी शिविर में थी लेकिन फिर अचानक हट गई, भारत को अब पीवी सिंधु से अधिक उम्मीद भी नहीं करना चाहिए। भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा को इस बार भारतीय टीम से काफी उम्मीद थी लेकिन मुझे भरोसा नहीं था, जबकि भारतीय टीम में सभी शीर्ष खिलाड़ी मौजूद थे, सिंधु और एच एस प्रणोय के खेल में उतार हैं, जापान विरुद्ध 0-3 की हार से सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को खेलने का मौका ही नहीं मिला जो पांचवें और अंतिम मैच में खेलते, भारत 2023 दुबई में सेमीफाइनल खेला था तब भी भारतीय टीम में पी वी सिंधु,लक्ष्य सेन, एच एस प्रणोय, तनिषा क्रास्टो, ट्रेसा जोली गायत्री गोपीचंद, चिराग शेट्टी , ध्रुव कपिला थे ।
इंडोनेशिया पहली बार एशियाई मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में खेला, इससे पहले 2019 में सेमीफाइनल खेला था

डेनमार्क को लगातार तीसरी बार योरोपीय खिताब

डेनमार्क ने फ्रांस को 3-0 से हराकर लगातार तीसरी और कुल 20 वीं बार योरोपीय टीम खिताब हासिल किया,जेस्पर तोफ्ट और अमलिए मगेलुंड, एंडर्स एंटोन्सेन एवं लिने क्रिस्टोफेर्सेन ने अपने मैच जीते, एंडर्स एंटोन्सेन ने अलेक्स लनिएर को 21-19, 21-18 से हराया, तुर्किये में12 से 16 फरवरी तक हुई योरोपीय मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में डेनमार्क ने जर्मनी को और फ्रांस ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया, क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने स्पेन को 3-2 से, जर्मनी ने नीदरलैंड्स को 5-0 से, डेनमार्क ने अजरबैजान को 4-1 से और फ्रांस ने चेझिआ को 4-1 से पराजित किया।
पान अमेरिकन कप स्पर्धा में कनाडा लगातार 14 वीं और कुल 21 वीं बार जीता, मेक्सिको में हुई इस महाद्वीपीय स्पर्धा के फाइनल में कनाडा ने अमेरिका को 3-0 से हराया, सेमीफाइनल में कनाडा ने ग्वाटेमाला को और अमेरिका ने ब्राजील को 3-1 से हराया, ओसियाना स्पर्धा में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया, आल अफ्रीका मिश्रित टीम स्पर्धा अल्जीरिया ने फाइनल में मारीशस को 3-1 से हराकर पहली बार जीती, सेमीफाइनल में अल्जीरिया ने मिस्र को और मारीशस ने दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया।

भारत सुदिरमन कप फाइनल्स में खेलेगा: विश्व टीम रैंकिंग आधार पर पात्रता

सुदिरमन कप मिश्रित टीम फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा 27 अप्रैल से 4 मई तक चीन के झिअमेन में हैं,भारत को 16 टीमों में विश्व टीम रैंकिंग आधार पर 15वें स्थान पर प्रवेश मिला है, जनवरी 2025 की विश्व टीम रैंकिंग में भारत नवें स्थान पर हैं, भारत से आगे दक्षिण कोरिया दूसरे और मलेशिया पांचवें स्थान पर हैं, ताईपेई की भी छठवीं रैंकिंग हैं , 13 बार की विजेता चीन, इंडोनेशिया, जापान, थाईलैंड, कोरिया, डेनमार्क, फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, अल्जीरिया, कनाडा, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, ताईपेई, भारत और हांगकांग को पात्रता हासिल हुई हैं।

पीवी सिंधु विश्व रैंकिंग में दो स्थान पीछे हुई

विश्व बैडमिंटन महासंघ की 18 फरवरी 2025 को जारी विश्व रैंकिंग में पीवी सिंधु दो स्थान पिछड़ कर 15वें एवं तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा चार स्थान पिछड़ कर 21वें स्थान पर चली गई हैं, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में सातवें स्थान पर, लक्ष्य सेन 10 वें एवं ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल में नवें स्थान पर बरकरार हैं, पुरुष एकल में एच एस प्रणोय की 31वीं, प्रियांशु राजावत की 37 वीं, किरण जार्ज की 38 वीं और किदांबी श्रीकांत की 45 वीं रैंकिंग हैं, सतीश कुमार करुणाकरन दो स्थान सुधार कर 46वें स्थान पर आए, आयुष शेट्टी 48 वें स्थान पर हैं, महिला एकल में मालविका बंसोड़ तीन स्थानों का सुधार कर 28 वीं रैंकिंग पर आई, अनुपमा उपाध्याय 44वें, आकर्षी कश्यप 46वें और रक्षिता श्री संतोष रामराज 47 वें स्थान पर हैं, मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो ने दो स्थान सुधार कर 30 वीं रैंकिंग की, सतीश कुमार करुणाकरन और आध्या वरियथ 35वें स्थान पर हैं । विश्व जूनियर रैंकिंग में भार्गव राम अरिगेला और विस्वा तेज गोब्बुरु बालक युगल में विश्व नंबर एक पर काबिज हैं, भव्य छाबड़ा सातवें स्थान पर हैं, रौनक चौहान की बालक एकल में छठवीं विश्व रैंकिंग है, साईं प्रसाद तीगला आठवें स्थान पर हैं, बालिका एकल में तनवी शर्मा चौथे, नायशा कोर भतोये छठवें, अनमोल खरब 10वें और रक्षिता श्री संतोष रामराज 11वें स्थान पर हैं, जूनियर मिश्रित युगल में भार्गव राम अरिगेला और वन्नाला केलगोता छठवें एवं भव्य छाबड़ा नवें स्थान पर हैं, बालिका युगल में गायत्री और मंसा रावत बहने 18 वें स्थान पर हैं ।
स्थानीय बैडमिंटन गतिविधियों – इंदौर में विधायक ट्राफी 66वीं सरताज खुली जिला मिनी और सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा, अर्जुन दास पर्चानी स्मृति आठवीं इंदौर जिला मास्टर्स (वेटरन्स) बैडमिंटन स्पर्धा और लारेल्स ट्राफी विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा में अत्यधिक व्यस्तता के कारण 3 सप्ताह आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन गतिविधियों से रुबरु नहीं करा सका,मैं तीनों स्पर्धा में मुख्य निर्णायक (रेफरी)था । विधायक ट्राफी सरताज खुली स्पर्धा सरताज अकादमी ने ही आयोजित की जिसमें स्पर्धा सचिव भी था, जिला मास्टर्स स्पर्धा में 60+ में खिलाड़ी भी था, लारेल्स ट्राफी खुली विद्यालयीन स्पर्धा हमने तीन दिन के नोटिस पर आयोजित कर ली।