रविवार का दिन स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम रहा

पोलोग्राउंड से मिनी मैराथन हुई, 738 से ज्यादा धावकों ने लिया हिस्सा, विजेता हुए पुरस्कृत

रतलाम । पोलोग्राउंड से मिनी मैराथन हुई, जिसमें 738 से ज्यादा धावकों ने चार किमी लंबी मैराथन में पसीना बहाकर शहर को सफाई में नंबर वन बनाने का संकल्प जताया। दैनिक भास्कर और नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वावधान में चार समूह में हुए मैराथन को महापौर प्रहलाद पटेल, स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, कमिश्नर हिमांशु भट्ट, भाजपा नेता शुभम गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व महापौर ने उपस्थितों से हमें शहर को सफाई में नंबर वन बनाना है। आपका सभी का साथ मिल जाए तो यह काम असंभव नहीं है। बस घर और आसपास कचरा फैलाना बंद कर दें। महापौर पटेल ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। मैराथन पूरी होने पर महापौर पटेल व अन्य अतिथियों के साथ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी समूह के प्रथम तीन विजेताओं के साथ दस धावकों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।
ये रहे उपस्थित –
एमआईसी सदस्य सपना त्रिपाठी, धर्मेंद्र व्यास, पार्षद अनिता कटारा, योगेश पापटवाल, परमानंद योगी, आयुषी सांकला, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, पवन सोमानी, राजेश माहेश्वरी, संजय कसेरा, डॉ. गोपाल यादव, डॉ. लेखराज पाटीदार, डॉ. महेश मोर्य, रेलवे पेंशनर्स प्रकाशचंद्र व्यास, विजय प्रकाश दुबे, जोसेफ फर्नांडिस (कॉर्पोरेट फाइनेंशियल सर्विसेस), पलाश जी (साइकिल वाला), अमित पोरवाल (ई-शॉपी), दिपक कसेरा (श्री वैष्णवी इंटरप्राइजेस), आदित्य हरकावत (बाटा शोरूम), जितेंद्र माहेश्वरी (विठ्ठल श्री), पारस मेहता (शुभ श्री मोबाइल), जितेंद्र तनवानी (रीगल इलेक्ट्रॉनिक एंड आउटफीट), रवि मुजाऊ (एलजी शॉपी), हर्ष जी (मोबाइल सिटी), चंद्रेश चंदानी (सर्वानंद बाजार), अनिल पांडेय (श्री सिद्धी विनायक मोबाइल) एलआईसी डीओ संजय गुणावत आदि।
सफाई संरक्षक का सम्मान जिन्होने शहर को स्वच्छ बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ये स्व्च्छता शिल्पी हुए सम्मानित –

– रोहित घोसरे, भारती बाई, राजू गोटूलाल, यशोदा बाई सुरेश, मनोज रानवे
इनके सहयोग से हुई मैराथन –
अनुज शर्मा, आरसी तिवारी, नितिन कलंकी, निर्मला डामोर, जितेंद्र धुलिया, अश्विनी शर्मा, दुर्गाशंकर मोयल, हार्दिक कुरवारा, प्रदीप पंवार, पलाश कलंकी

ये रहे विजेता –

जूनियर (अंडर 12) समूह –
पहला – चंदन सिसौदिया
दूसरा – रिशान कटारा
तीसरा – तन्मय पाटीदार
प्रोत्साहन – जयदीप बागेरिया, मानव, मो. तबरेज, मो. अनस, महिमा, मो. अली, रीतेश, प्रितम, रितेश भूरिया, जयवर्धन सिंह, अथर्व सिंह, मानस कटारिया, अक्षिता खराड़ी, गौरव व्यास, प्रज्वल वर्के, जीयांशु डामोर, यश परमार, अर्पिता, रुद्र चरपोटा, दिवित सिंह राजोरा

महिला समूह –

पहला – दिव्यांशी वर्मा
दूसरा – स्वाती खोयवाल
तीसरा – प्रिया पाटीदार
प्रोत्साहन – पलक राठौर, सुनेना सारवान, रश्मि, आराध्या राजपुरोहित, दिव्या गरवाल, अलीशा पंड्या, जानवी चौहान, सम्भवी शर्मा, पुष्पा मीणा, खुशबू खरे

पुरुष समूह –

पहला – विनायक राव
दूसरा – देवेश शर्मा
तीसरा – मुकेश डामोर
प्रोत्साहन – रंगलाल डोडियार, गौतम जाट, तरुण सिंह पंवार, प्रद्युमन कोसरिया, विनोद गरवाल, आदित्य यादव, वामन दुबे, अभिषेक चरपोटा, महेश शर्मा, नमन तलोदिया, नितीन प्रजापति

सीनियर सिटीजन समूह –

पहला – प्रेमशंकर बौरासी
दूसरा – डॉ. योगेंद्र सिंह चाहर
तीसरा – तुलसीराम सिसौदिया
प्रोत्साहन – राजेश वर्मा, नरेंद्र शर्मा, अर्जुन राम, अनिल कुमार पंडित, राजेंद्र सिंह झाला, नारायणलाल शर्मा, ओमप्रकाश बौरासी, सुभाषचंद्र सोमानी, प्रिथीपाल सिंह सोढ़ी, विवेक शर्मा