लायंस क्लब क्लासिक और गोल्ड की गवर्नर यात्रा मंगलवार को

रतलाम । लायंस क्लब रतलाम क्लासिक और लायंस क्लब रतलाम गोल्ड की संयुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सद्भावना यात्रा 11 फरवरी मंगलवार को शाम 6 बजे होटल श्रीजी पैलेस अजंता टॉकीज के सामने रतलाम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल के आतिथ्य में संपन्न होगी।
इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन अरुण संघवी, प्रबोध मोदी, झोन चेयर पर्सन कल्पना राजपुरोहित, मूवीना गौरी भी उपस्थित रहेगी । क्लब अध्यक्ष लायन एम.के.जैन, वैशाली माचवे तथा डिस्ट्रिक्ट पीआरओ दिनेश शर्मा ने बताया कि सद्भावना यात्रा पर आ रहे श्री रुनवाल क्लब गतिविधियों की प्रगति समीक्षा करेंगे और पदाधिकारी को नवीन स्थाई सेवा गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे । क्लबो की वर्ष भर की गतिविधियों तथा सदस्यता वृद्धि पर भी विशेष रूप से चर्चा की जावेगी ।
इस अवसर पर सर्वश्री लायन प्रशांत व्यास, कविता राजपुरोहित, जगदीश सोनी, आशा चौधरी, पुष्पा वासन, सतीश बाजपेई, सुरेश कटारिया, महेश व्यास, निमिष व्यास, कमलेश पालीवाल, शरद चतुर्वेदी, बी.के.जोशी, अशोक दख, प्रदीप लोढा, चंदू भंडारी, कनक मूणत, चेतन पडियार, अशोक हरकावत, मनीष टॉक, दिलीप वर्मा, मनीष जोशी, राजेश डोरिया, आरती त्रिवेदी, भावना राजपुरोहित, संतोष जोशी, कोमल पोरवाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।