रतलाम 5 फरवरी । राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य कार्यालय एनएचएम अंतर्गत परिवार कल्याण के राज्य सलाहकार श्री कृष्ण पाल सिंह यादव द्वारा आशा सहयोगियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान राज्य सलाहकार ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या विवाह की उम्र 19 वर्ष, पहला बच्चा शादी के 2 साल बाद पहले और दूसरे बच्चे में 3 साल का अंतर रखे जाने और दो बच्चों के बाद परिवार कल्याण का स्थाई साधन अपनाने के लिए दंपतियों को उनकी इच्छा अनुसार परिवार कल्याण साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए । उन्होंने इसके संबंध में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए आवश्यक निरोध, माला एन,अंतरा छाया , आई यू सी डी, आदि की मांग ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एफ पी एल एम आई एस से करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण साधनों की मांग और आपूर्ति के लिए सॉफ्टवेयर आधारित व्यवस्था बनाई गई है, सभी आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इसके लिए आईडी और पासवर्ड पहले ही प्रदान कर दिए गए हैं इसलिए सभी आशा कार्यकर्ता परिवार कल्याण साधनों की मांग ऑनलाइन करें , और अधिक से अधिक लोगों को परिवार कल्याण के साधन उनकी इच्छा अनुसार उपलब्ध कराए। इस संबंध में सभी आशा सहयोगियों को सॉफ्टवेयर के संबंध में जिला प्रशिक्षण केंद्र विरिया खेड़ी पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने रतलाम जिले के एम सी एच अस्पताल, मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया और वहां उपस्थित होकर परिवार कल्याण कार्यक्रम में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर एम एस सागर ने आशा सहयोगियों को सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सकारात्मक भाव से जन सेवा को ध्यान में रखकर कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पी एस आई इंडिया की समन्वयक सुश्री भारती रावत, ए पी एम श्रीमती हीना मकरानी, डी सी एम श्री कमलेश मुवेल, डॉ प्रमोद प्रजापति, आशीष चौरसिया, आनंदीलाल जैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आशा सहयोगी आदि उपस्थित रहे।