3 फरवरी को परस्पर संस्था द्वारा मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर

रतलाम। 3 फरवरी बसंत पंचमी एवं रतलाम स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था परस्पर द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष परस्पर संस्था  स्थापना दिवस  पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती है। इस वर्ष भी कॉलेज रोड स्थित सत्कार लॉज के नीचे प्रातः 8:00 बजे से आम जनता की मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर की जांच की जावेगी।
इस अवसर पर सर्वश्री अभय सुराणा, अभय लोढा, मिलन राखेचा, महेश व्यास, दिनेश शर्मा, निमिष व्यास, शैलेंद्र व्यास, चंदन राठौर, रमेश पोरवाल, मनीष बोहरा, राजेश जोशी, कमलेश पालीवाल, प्रदीप लोढ़ा, जगदीश सोनी, मनीष जोशी नीलेश शुक्ला, राजेश व्यास, सोनू व्यास, अभिसार हाडा आदि पदाधिकारीयों ने  शिविर को सफल बनाने का अनुरोध किया है।