रतलाम। लायंस इंटरनेशनल 3233 जी-1 की लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आधिकारिक यात्रा पुष्पांजलि पैलेस में आयोजित की गई। सर्वप्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन योगेंद्र रूनवाल एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला श्रीमती राजदुलारी,अध्यक्ष अनीता झालीवाल, झोन चेयर पर्सन लायन मूबीना गोरी, सचिव लायन सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया द्वारा मेल्विन जॉन एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। राष्ट्रगान एवं ध्वज वंदना लायन डॉक्टर श्वेता विचुरकर द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल द्वारा इन पंक्तियों से किया गया फूल है चंदन है स्नेह का बंधन है डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सद्भावना यात्रा में आप सभी हार्दिक का अभिनंदन है । अध्यक्ष द्वारा समर्पण क्लब समर्पित भाव से सेवा करने वाली महिलाओं का एक सशक्त क्लब है। वर्ष 2024-25 के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन फैब्रिशिओ ओलिवेरा की थीम है। मेक योर मार्क इसी थीम पर लायंस क्लब रतलाम समर्पण के इंटरनेशनल एवं डिस्ट्रिक्ट द्वारा दिए गए। प्रोजेक्ट पर विभिन्न सेवा गतिविधियां सभी सदस्यों के सहयोग से की जा रही है ।क्लब द्वारा गोद लिए गांव करमदी एवं विभिन्न स्थानो पर स्वास्थ्य शिविर, नेत्रदान, देहदान पर जागरूकता, महिला सशक्तिकरण सिग्नेचर प्रोजेक्ट जल संरक्षण पर कार्य, ग्रीन रतलाम क्लीन रतलाम के तहत 1000 कपड़े की थैलियां का वितरण आदि विभिन्न आगामी सेवा गतिविधियों से सदन को अवगत कराया ।
सचिव लायन सविता तिवारी द्वारा संक्षिप्त में जुलाई से दिसंबर माह तक की गई गतिविधियों का विवरण दिया गया। कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया द्वारा आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एमजेएफ वीणा छाजेड़ द्वारा मातृ छाया शास्त्री नगर में ₹11000 राशि भेंट किये साथ ही 25 कम्बल सुभाष नगर छात्रावास मे दिये। लायन अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल द्वारा जरूरतमंद महिला को पंखा भेंट किया। अध्यक्ष अनीता झालीवाल द्वारा वाचनालय सुभाष नगर छात्रावास मे भेंट किया जाएगा।जिसमें ज्ञानवर्धक पुस्तक लायन डॉक्टर सुलोचना शर्मा द्वारा दी जाएगी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन योगेंद्र रूनवाल द्वारा प्रशासनिक एवं सेवा गतिविधियां की सराहना की एवं एक्सीलेंस अवॉर्ड हेतु एल सी आई एफ में डोनेशन एवं सदस्यता वृद्धि करने को कहा डिस्ट्रिक्ट के 52 सप्ताह 52 गतिविधियों में विशिष्ट कार्य करने पर अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल, सचिव लायन सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया को इंटरनेशनल पिन लगाकर सम्मानित किया। चार्टर सदस्य डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एवं सदस्यों को सहयोग देने पर पिन लगाकर सम्मानित किया। क्लब द्वारा पूर्व अध्यक्षों का सम्मान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साहब के कर कमलो से करवाया गया।सदस्यों के जन्मदिन पर गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
76 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रवि चावरे द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये लायन मूबीना गोरी द्वारा नए सदस्य को शपथ दिलाई एवं पिन लगा कर लायन परिवार में शामिल किया ।आभार डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन छवि नीलिमा सिंह ने माना। कार्यक्रम का सफल संचालन डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन प्रेमलता दवे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल, डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला श्रीमती राजदुलारी रूनवाल, अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल,झोन चेयरपर्सन लायन मूबीना गौरी, सचिव लायन सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया, एमजेएफ लायन डॉक्टर सुलोचना शर्मा, एमजेएफ लायन वीणा छाजेड़, लायन विक्रम सिसोदिया, लायन नीरज सुरोलिया, लायन सुनील जैन, लायन डॉक्टर श्वेता विंचुरकर, लायन कनक मेहता, लायन प्रेमलता दवे,लायन एहतेशाम अंसारी, लायन प्रीति सोलंकी, लायन अर्चना अग्रवाल, लायन सर्जन राजपुरोहित, लायन छवि नीलिमा सिंह, लायन विनीता पटेल, लायन भारती उपाध्याय, लायन उषा गोयल, लायन रीता अग्रवाल, लायन लीना अग्रवाल, लायन अमिता वर्मा,लायन सुनीता वासनवाल, लायन हाजरा शेख, लायन नीलम राठौर,लायन गोपाल जोशी, लायन कुलदीप द्विवेदी, लायन संदीप चौरडिया, लायन वैशाली माचवे, लायन शशि संघवी, लायन एमके जैन साहब, लायन प्रशांत व्यास, लायन जगदीश सोनी,लायन दीपक चौरडिया, लायन कविता राजपुरोहित, लायन कौशल्या त्रिवेदी, लायन सीमा सुरोलिया, अमन गोपाल झालीवाल उपस्थित रहै। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष अनीता झालीवाल ने दी।
Home Uncategorized लायंस इंटरनेशनल 3233 जी-1 की लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर...