मतदान एक अधिकार के साथ कर्तव्य भी है प्रधान न्यायाधीश श्री उमेश पांडव

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी प्रदान किए गए

रतलाम 25 जनवरी । 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उमेश पांडव ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि मतदान हमारा अधिकार तो है ही साथ ही कर्तव्य भी है, इस कर्तव्य को कभी भूलना नहीं चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के नवीन मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर आईडी प्रदान किए गए, उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीशगण श्री एस.के. जैन तथा श्री अनुपम तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव पांडे, एसडीएम श्री अनिल भाना, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधान न्यायाधीश श्री पांडव ने सबको राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें मतदाता द्वारा चुनी गई सरकार कार्य करती है। हमारे देश के 99.01 करोड़ मतदाताओं में से 22 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो 18 से 29 वर्ष आयु समूह के हैं। लोकतंत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी मतदाता पर होती है, उसके द्वारा किया गया चुनाव देश के भविष्य को बनाता है। अपनी सरकार अपने मन से चुनना होता है। श्री पांडव ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का उद्देश्य मतदाता को उसके कर्तव्य के प्रति जागरूक रखना है। जागरूकता से अपने अधिकार का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अच्छी सरकार का चुनाव करना चाहिए। श्री पांडव ने नवमतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए सदैव अपनी भलाई का काम करने वाली सरकार का चुनाव करें।
इसके पूर्व सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन में जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम क्रियान्वयन के बारे में बताया। कार्यक्रम में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण देखा सुना गया। मुख्य अतिथि श्री पांडव द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा नवमतदाताओं आनंद पवार, जीत राज, मनीष खराड़ी, खुशबू निनामा आदि को फोटोयुक्त वोटर आईडी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया। आभार एसडीएमसी ने अनिल भाना ने माना।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात जिले में 13248 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। जिले में अब कुल 1116761 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 556237 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 560482 है। जिले में जेंडर रेशों 1008 है। 18 से 19 वर्ष के नवीन मतदाताओं की संख्या 23557 है, इनमे नवीन महिला मतदाता 10197 तथा पुरुष मतदाता 13360 है। जिले में 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2551 है।