झाबुआ 20 जनवरी । पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला में कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय में कलेक्टर नेहा मीना का विद्यालयीन बैंड एवं एनसीसी की टीम के द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया। विद्यालय परिसर में कलेक्टर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती का पूजन किया गया। बैठक का प्रारम्भ अतिथियों के स्वागत उपरान्त हुआ। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती भावना शेल्के द्वारा विद्यालय का संक्षिप्त परिचय देकर बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 468 विद्यार्थियों में से 286 छात्र और 182 छात्राएं अध्ययनरत है इसी के साथ उन्होंने पिछले सत्र की उपलब्धि के बारे बताया। विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति के बैठक में विद्यालय की प्रमुख समस्या विद्यालय के समीप स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से उत्पन्न होने वाले पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधित खतरे, विद्यालय परिसर में उत्पन्न बदबू, मक्खियों की वृद्धि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयीन छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य से खिलवाड नहीं किया जा सकता, ट्रेंचिंग ग्राउंड की शिफ्टिंग प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त विद्यालय में पेयजल की उपलब्धता हेतु कलेक्टर ने पीएचई एसडीओ को सबसे समीप नल जल योजना की उपलब्धता के लिए संशोधित प्रस्ताव बनाये जाने हेतु निर्देशित किया, परिसर में स्वीकृत कुएँ का कार्य प्रारम्भ करने और पूर्व ने ट्यूबवेल खनन के विफल स्थल पर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाये जाने हेतु निर्णय लिया। विद्यालय में आने वाले सत्र में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने से छात्रावासो के समीप अतिरिक्त निर्माण हेतु विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव बनाये जाने का निर्णय लिया। अनुशासनहीनता करने वाले विद्यार्थियो पर अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं विद्यालय परिसर में मोबाईल फोन पूर्णतः प्रतिबन्धित किए जाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने विद्यार्थियो के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर लगाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया।
विद्यालय का निरीक्षण
बैठक के उपरान्त कलेक्टर नेहा मीना ने विद्यालय में प्रयोगशाला, संगीत कक्ष, कम्प्युटर कक्ष, स्मार्ट क्लासेस एवं कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से चर्चा की। इसके उपरांत कलेक्टर ने पौधारोपण किया। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियो के प्रति उत्साह, कठीन परिश्रम और निरन्तर अध्ययन के माध्यम से अपने लक्ष्य को साध कर पढ़ाई की जाती है। उन्होने बच्चों से कहा कि पढ़ाई में भी छोटे – छोटे लक्ष्य बनाकर उनको पूर्ण करे एवं भविष्य के प्रति सजग रह कर निरन्तर अध्ययन करते रहे। दो बच्चो द्वारा भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा व्यक्त की गई, कलेक्टर ने उन्हे कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है सदैव किताबो के माध्यम से ज्ञान अर्जन के प्रयास करें एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपने माता-पिता, विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करे।
इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एस बामनिया, विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति के समस्त सदस्य, तहसीलदार श्री अनिल बघेल एवं स्कूल के शिक्षक गण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।