रतलाम । नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय भोपाल व महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार ‘‘आनन्द उत्सव 2025’’ के तहत 14 से 24 जनवरी तक नगर निगम द्वारा रतलाम शहर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
‘‘आनन्द उत्सव 2025’’ के तहत 19 जनवरी रविवार को धोलावाड़ में निगम परिषद हेतु आनन्द खेल गतिविधि का आयोजन, 21 जनवरी मंगलवार को हनुमान ताल उद्यान में आनन्दकों हेतु रस्सा खेंच, कबड्डी, सितोलिया आदि खेल गतिविधि का आयोजन तथा 24 जनवरी शुक्रवार को अमृत सागर उद्यान में आनन्दकों हेतु दौड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है।