- प्रदेश के सैकड़ों युवाओं में से चुने गए मिस्टर, मिस और मिसेज एमपी
- इंदौर के होटल जॉर्डिन, तीन इमली चौराहा में हुआ ग्रैंड फिनाले
- शो के पार्टिसिपेंट्स और विजेताओं को मिल सकता है मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने का अवसर
इंदौर । फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित फैशन और मॉडलिंग कॉम्पिटिशन “मिस्टर, मिस एंड मिसेज एमपी सीजन – 11” का ग्रांड फिनाले रविवार, 12 जनवरी 2025 को इंदौर के होटल जॉर्डिन (तीन इमली चौराहा) में किया गया। प्रदेश भर से चुने गए 45 पार्टिसिपेंट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और इनमे से विजेताओं का चयन किया गया. मिस्टर एमपी का ताज विभाष कौशिक के सिर पर सजा. जबकि मिस एमपी पलक गुप्ता और मिसेज एमपी स्वाति गुप्ता को चुना गया ।
मिस्टर एमपी के फर्स्ट रनरअप वरुण जोशी और सेकंड रनर अप हितेश मीणा, भोपाल रहे. जबकि मिस एमपी में फर्स्ट रनर अप दिव्या चौधरी और सेकंड रनर हिमानी कपूर को चुना गया. इसी तरह मिसेज एमपी की फर्स्ट रनर अप रेनू सेठ, गुना रही और आयुषी जैन को सेकंड रनर घोषित किया गया. इनके अलावा मिस टैलेंट हिमानी कपूर, मिस्टर टैलेंट ऋषभ शाक्यवार और मिसेज टैलेंट स्वाति गुप्ता को चुना गया. होटल जॉर्डन (तीन इमली) इस आयोजन के वेन्यू पार्टनर थे. जहां बेहतरीन सुविधाओं के बीच इस इवेंट को आयोजित किया गया. देवा स्विमिंग इंस्टीट्यूट इस आयोजन के टाइटल स्पॉन्सर थे. नित्रम डायमंड बुटीक इस इवेंट के ज्वैलरी पार्टनर रहे ।
इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग देगी बेहतरीन करियर
एक्टर, मॉडल और कोच एलीशिया राउत इस शो की मेंटर थी और उन्होंने कई स्तरों पर पार्टिसिपेंट्स को इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग दी है। करीब चार महीने में ऑडिशन से लेकर अब तक कई राउंड हुए जिनमें पार्टिसिपेंट्स की प्रतिभा और उनके हुनर को परखा गया। फाइनलिस्ट का सिलेक्शन होने के बाद उन्हें टीवी एक्टर्स, मॉडल्स और प्रोफेशनल ट्रेनर द्वारा विशेष ट्रेनिंग देते हुए मॉडलिंग, रैंप वॉक, कम्युनिकेशन स्किल्स, डांसिंग, एक्टिंग, लैंग्वेज कमांड, बिहेवियर कंट्रोल, पर्सनल ग्रूमिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की बारीकियां सिखाई गईं। इंटरनेशनल ब्यूटी ट्रेनर और ब्यूटीशियन उन्नति सिंह ने सभी पार्टिसिपेंट्स को स्कीन केयर, हेल्दी लाइफ और ब्यूटी टिप्स पर आधारित महत्वपूर्ण ट्रेनिंग प्रदान की।
इस शो से बने कई सितारें
माय सिटी इवेंट्स इंडिया कारपोरेशन करीब 18 वर्षों से इवेंट इंडस्ट्री में है और अलग-अलग तरह के 410 से ज्यादा शो, इवेंट्स और कॉम्पिटिशन करवा चुके हैं। टेलीविजन और फिल्मों में काम कर फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने की चाह रखने वाले युवाओं, महिलाओं और पुरूषों के लिए यह इवेंट सुनहरा अवसर है डायरेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फैशन, मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का मौका मिलेगा। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस तरह के इवेंट में शामिल हुए उम्मीदवारों में से अब तक 100 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स मॉडलिंग, एक्टिंग और फैशन इंडस्ट्री में करियर बना चुके हैं। ये सभी उम्मीदवार प्रसिद्ध डिजाइनर्स, फिल्म प्रोडक्शन हाउस या मॉडलिंग इंस्टीट्यूशन्स में अच्छे मुकाम पर हैं और नाम कमा रहे हैं।
निर्णायकों की भूमिका महत्वपूर्ण
माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन की इवेंट हेड रोनिका जैन ने बताया कि ग्रैंड फिनाले में निर्णायकों की भूमिका इंटरनेशनल ब्यूटीशियन और ट्रेनर उन्नति सिंह, तनीषा देवकॉन प्रा.लि. डायरेक्टर किरण अग्रवाल, दिवा स्विमिंग इंस्टीट्यूट की आयुषि माहेश्वरी नित्रम डायमंड से सुरभि भार्गव और रेनेसा कॉलेज इंदौर की प्रोफेसर डॉ. संदीप कौर खनूजा ने निभाई. शो के दौरान रेनेसां कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट की फैकल्टी और स्टूडेंट्स द्वारा कलेक्शन पेश किया गया।