राज्य स्तरीय बालरंग: रतलाम के छात्रों ने चमकाया नाम, दूसरा स्थान हासिल

रतलाम । भोपाल के मानव संग्रहालय में आयोजित राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर प्रदेशभर में अपनी अलग पहचान बनाई। विद्यालय की छात्रा शिवानी खरवड़ ने हिंदी निबंध प्रतियोगिता में और आमिर खान ने उर्दू निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतिभाओं ने 10 संभागों के करीब 40 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
इस गौरवमयी अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा ” यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे रतलाम जिले के लिए गर्व का विषय है।” बालरंग प्रतियोगिता में मार्गदर्शक की महत्वपूर्ण भूमिका अर्चना टाक, ऐश्वर्या दुबे और अंकिता पाल ने निभाई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रतिभागियों ने 6 विभिन्न विधाओं में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व किया।
इस उपलब्धि से विद्यालय में उत्सव का माहौल है। वरिष्ठ शिक्षक रमेश चंद्र पांचाल, माया मौर्य, मनोज मूणत, ललित मेहता, शरद शर्मा, रीना कोठारी, प्रेमलता व्यास, नमिता वर्मा, अनिल शर्मा, और पूरे विद्यालय परिवार ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय कला उत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। यह उपलब्धि एक बार फिर साबित करती है कि रतलाम का उत्कृष्ट विद्यालय हर स्तर पर उत्कृष्टता की मिसाल पेश करता है।