पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ट्रस्ट की 30 वीं वर्षगांठ पर आयोजित भव्य आयोजन में रतलाम प्रतिनिधि मंडल हुआ शामिल

रतलाम। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ट्रस्ट की 30 वीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन में रतलाम जिले से पतंजलि युवा भारत मध्य प्रदेश पश्चिम के राज्य प्रभारी प्रेमाराम जी पूनिया के मार्गदर्शन में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में शामिल हुआ और रतलाम जिले से पतंजलि भारत स्वाभिमान के नए दायित्व के रूप में जिला प्रभारी योगी आदित्यराज चांदवानी सभी योगी भाई बहनों ने शुभकामनाएं दी। रतलाम पतंजलि महिला योग समिति की संवाद राज्य प्रभारी पिस्ता यादव, पतंजलि भारत स्वाभिमान की महामंत्री जयश्री राठौर, पतंजलि महिला योग समिति की मीना भावसार, जिला महामंत्री, चित्रा अरोड़ा, महिला पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी जावरा, एवं देश भर से सभी पतंजलि योग समितियां से राज्य प्रभारी और जिला प्रभारियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की, पतंजलि योगपीठ की 30 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य आयोजन 1 जनवरी से 5 जनवरी तक पतंजलि वैलनेस योग केंद्र में रखा गया। जिसमें परम पूज्य गुरुदेव रामदेव जी महाराज, आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण जी, मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ स्वामी परमार्थ देव जी, स्वामी जी के परम शिष्य आदित्य देव जी, सचिन जी एवं पतंजलि हरिद्वार के योगाचार्यों की उपस्थिति में देशभर से आए योगी भाई बहनों राज्य प्रभारीयो जिला प्रभारीयो तहसील प्रभारीयो ने योग अभ्यास किया एवं स्वामी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। परम पूज्य गुरुदेव स्वामी रामदेव जी ने पतंजलि के पिछले 30 सालों के संघर्ष यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर पांच घोषणाएं भी की पतंजलि संगठन के भविष्य व विस्तार देने के लिए संगठन में नए दायित्व एवं युवाओं को शामिल करने जैसे विषयों पर सभी राज्य प्रभारी से बात की, गुरुदेव ने पांच क्रांतियों का शंखनाद किया, जिसमें पतंजलि का मिशन देश में भारतीय शिक्षा बोर्ड, स्वास्थ्य सेवा, अर्थव्यवस्था, वैचारिक व सांस्कृतिक दिक्कतो से मुक्ति दिलाना, असाध्य बीमारियों व्यसनों और मानसिक पीड़ाओं से सामान्य मानव को मुक्ति दिलाना जैसे विशेष शामिल थे इस भाव से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योगाचार्य व सभी जिलों, राज्यों से आए हुए सभी राज्य प्रभारीयो जिला प्रभारीयो को संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए नए ऊर्जावान युवाओं को संगठन में नए दायित्व अभी दिए गए, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के पांचो संगठन पतंजलि योग समिति पतंजलि युवा भारत भारत स्वाभिमान महिला आयोग समिति किसान सेवा समितियां निरंतर समाज व देश के विकास के लिए सेवा भाव से कार्य करती रहेगी और भारत को रोग मुक्त स्वस्थ समृद्धशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा। परम पूज्य गुरुदेव रामदेव जी ने सभी राज्यों जिलों तहसीलों से आए हुए योगी भाई बहनों को आशीर्वाद दिया और अधिक ऊर्जा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी पतंजलि युवा भारत मध्यप्रदेश पश्चिम के राज्य प्रभारी प्रेम पूनिया ने दी।