त्रिवेणी मेले का हुआ विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ
रतलाम 21 दिसम्बर । रतलाम नगर का प्राचीन त्रिवेणी मेला संस्कृति व सनातन धर्म का परिचायक है, इस मेले में शहरी व ग्रामीण जनता का मिलन होता है। हमारा भी कर्तव्य है कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखकर आने वाली पीढ़ी को दें।
उक्त उद्गार महापौर प्रहलाद पटेल ने ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने नागरिकों से रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने की अपील करते हुए, प्लॉस्टिक से मानव शरीर व पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी से अवगत कराते हुए सिंगल यूज प्लॉस्टिक व डिस्पोजल का उपयोग ना करने का आव्हान किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे कहा कि नगर निगम मेलो का आयोजन कर हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखकर प्रशंसनीय कार्य कर रही है। उन्होने इस अवसर पर कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल कार्य कर रहे है उस कार्य में हम सभी को उनका साथ देना होगा तभी रतलाम स्वच्छता में नम्बर 1 बनेगा।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीशा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमें मेलो का आयोजन उत्साह पूर्वक करना चाहियें ताकि हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को विरासत के रूप में दे सकें। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले का आयोजन किया गया है अधिक से अधिक नागरिक मेले सम्मिलित होकर आयोजित मेले को सफल बनाकर अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखें।
क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल भावना को बढ़ावा देने हेतु आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिओं की जानकारी दी।
प्रारंभ में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, नन्दकिशोर पवांर, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती प्रीति कसेरा, राजस्व समिति सदस्य योगेश पापटवाल, पार्षद श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती हीना मेहता, मेला अधिकारी करूणेश दण्डोतिया, पार्षद प्रतिनिधि संजय कसेरा, गौरव त्रिपाठी, रोहित चौहान, हार्दिक मेहता, रमेश पांचाल के अलावा राकेश मिश्रा, करण वशिष्ठ, संजय शर्मा, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी सहित नागरिकों ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास ने किया व आभार क्षेत्रिय पार्षद तथा महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी ने माना।