राष्ट्रीय विकास के लिए मीडिया की जिम्मेवारी विषय पर मीडिया सम्मेलन में मीडिया रिट्रीट का आयोजन

प्रेसनोट _
इंदौर 17 नवंबर

राष्ट्रीय विकास के लिए मीडिया की जिम्मेवारी विषय पर मीडिया सम्मेलन में मीडिया रिट्रीट का आयोजन

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के जोनल ऑफिस ओम शांति भवन, न्यू पलासिया इंदौर के मीडिया विंग द्वारा आज पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय विकास के लिए मीडिया की जिम्मेवारी विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

ब्रह्माकुमारी संस्थान की मीडिया विंग के प्रमुख राजयोगी ब्रह्मा कुमार करुणा भाई ने राष्ट्रीय विकास में मीडिया की जिम्मेवारी विषय पर बहुत ही सारगर्भित रूप में बताया कि मीडिया मैं कौन हूं जब हम इसको जान जाएंगे तो निश्चित रुप से जो हमारी समस्या है कि क्या हम छापे क्या नहीं छापे , हमारे को समझने में मदद मिलेगी हमारी पुरानी सनातन संस्कृति है कि ईश्वर एक है और हम भी एक है अपने जीवन में सेटिशफेकशन जरूरी है पत्रकारिता की दुनिया ने पत्रकारों को सब कुछ दिया है आज बदलाव का युग है समाज के उत्थान के बारे में ट्रांसफॉर्म हो रहा है पत्रकार के सामने समस्या होती क्या दे क्या नहीं दे ? लेकिन जो भी दे वह ऐसा दे जिससे कि हम इस सृष्टि को परिवर्तित करके एक अच्छी नई दुनिया बना सके । नई दुनिया की स्थापना के लिए ईश्वर के साथ अपनी शक्ति को प्राप्त करें ।

इस ब्रह्माकुमारी आश्रम में भी हम सभी साधक सुबह 4:00 बजे उठकर हम अपनी आत्मा को परमात्मा से संबंध जोड़ते हैं जिसे हम राजयोग कहते हैं एक ईश्वर की तरफ देखने का समय आ गया है वह एक ही है जो हर धर्म में उसको ज्योति स्वरूप कहा गया है जब हम स्वयं को जानेंगे तभी हम अपने परमात्मा को जान कर उनसे राजयोग का अभ्यास कर सकते हैं प्रकृति को बिगड़ने में इंसान का हाथ है लेकिन प्रकृति अविनाशी है कभी नष्ट नहीं होती वापस प्रकृति परिवर्तनशीलों होकर फिर से स्वच्छ सतौ प्रधान बन जाएगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन सभी अतिथियों ने दीप जलाकर किया गया

माउंट आबू से पधारे, ओम शांति मीडिया पत्रिका के प्रधान संपादक ब्रह्मा कुमार गंगाधर भाई ने कहा कि मीडिया कर्मी देश के समाज को आईना दिखाने का काम करता है राष्ट्रीय विकास में मीडिया की जिम्मेवारी उठाने के लिए हम पत्रकार बंधुओ को तत्परता से अपना कार्य करना होगा जीवन को जीवन को परिवर्तित करने में मीडिया एक प्रमुख माध्यम है, पत्रकारिता माना पवित्रता कल्याणकारी कार्य रिपोर्ट पेश करना।

इससे पहले अमेरिका से पधारी ब्रह्माकुमारी मेघना ने बताया कि हमारी जिंदगी एक प्रश्न के समान है जिंदगी में एक डाली रिश्ता है एक डाली नौकरी है ,एक संबंध है तरह-तरह कि डालियां है हम क्या करते हैं डाली के जो पत्ते हैं उस पर तो हम पानी डालते हैं पर जो पेड़ की जड़े उस पर पानी नहीं डालते हैं परिणाम स्वरूप क्या होता है डाल के पत्ते सूख जाते और डाली गिर जाती है ,
आज की भाग दौड़ वाली जीवन में हम आध्यात्मिक रूप से दूर होते जा रहे हैं जरूरत इस बात की हम मेडिटेशन करें और अपने में शक्ति लाकर जो अपनी जड़ है अर्थात हम स्वयं को परमात्मा से जोड़कर एक आध्यात्मिक शक्ति लेंगे तो निश्चित रूप में हम अपनी जिंदगी को एक श्रेष्ठ बना सकते हैं। मैं कौन हूं मैं देह नहीं मैं एक आत्मा हूं
यह पानी जब हम अपनी जिंदगी में डालेंगे अर्थात पेड की जड़ में डालेंगे तो हमारी जिंदगी संवर जाएगी।

इंदौर जोन की मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी आरती दीदी ने अपने आशीर्वचन में आत्मा परमात्मा के बारे में बहुत सुंदर वर्णन किया कि हम अपने पिता से रिश्ता बनाएंगे तो हम में आध्यात्मिकता की पावर बढ़ेगी, जिससे कि सही गलत का निर्णय हम ले सकेंगे और पत्रकारिता जगत में तुरंत और उचित निर्णय बहुत जरूरी है ।

इस अवसर पर पूर्व कुलपति मानसिंग परमार जी, प्रमुख पत्रकार रमेश शर्मा , श्री अर्जुन सिंह बघेल उज्जैन ,प्रवीण जी खारीवाल, ब्रह्माकुमारी चंदा बहन माउंट आबू, आशीष गुप्ता जी स्टेट कोऑर्डिनेटर मीडिया विंग ने भी संबोधित किया और कार्यक्रम का संचालन दिव्या बहन ने किया
और आभार श्री गौतम कोठारी जी ने किया।