*समाज सेवा करने वाले हाथ थामेंगे क्रिकेट का बल्ला*
*राउंड टेबल इंडिया के प्रीमियम लीग मैच की शुरुआत 9 से*
इंदौर । राउंड टेबल इंडिया के एरिया 17 द्वारा राउंड टेबल प्रीमियर लीग का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है । इस टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन प्रणाली से किया गया है।
टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए एरिया अध्यक्ष श्री शैंकी बंसल , सेक्रेटरी प्रशांत बजाज , कोऑर्डिनेटर मोहित भार्गव , कनविनर डॉ दिव्यांशु गोयल ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन इंदौर यूनाइटेड राउंड टेबल 268 और इंदौर अल्युमिनि राउंड टेबल 296 के सहयोग से किया जा रहा है
टूर्नामेंट का मकसद टेबलर्स को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना है। प्रीमियर लीग का आयोजन 9 और 10 नवंबर को बाईपास स्थित मेहता फार्म पर होगा । शाम 4 से 10 बजे तक होने वाले इस टूर्नामेंट में टेबलर्स की 8 टीम में भाग लेंगे इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 6 ओवर का होगा ।
प्रत्येक मैच के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच , बेस्ट बॉलर , बेस्ट बैट्समैन व मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे ।
आयोजनकर्ता रजत जैन व शुभम खंडेलवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन प्रणाली से किया गया है। जहां वर्चुअल मनी के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया। उल्लेखनीय के राउंड टेबल ऑफ इंडिया देश भर में समाज सेवा के कार्य करती है इसमें सबसे प्रमुख स्कूलों का निर्माण है । औसतन हर रोज संस्था द्वारा 2 कक्षा का निर्माण किया जाता है । संस्था के इस अभियान से देश भर के हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण वातावरण में शिक्षा मिल रही है।