खिलाडिय़ों ने सीखे कराटे के गुर, जनवरी में लगेगा विशेष शिविर

खिलाडिय़ों ने सीखे कराटे के गुर, जनवरी में लगेगा विशेष शिविर

इंदौर. जेकेएडब्ल्यूएफ इंडिया के तत्वावधान में जापान एम्बेसी दिल्ली के साथ जापान मंथ सेलिब्रेशन किया गया। जिसके तहत इंदौर में जेकेए स्कूल ऑफ कराटे ने दो दिवसीय एडवांस्ड टेक्नीकल सेमिनार गाशुकु एवं क्यू ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया। जापान कराटे एसोसिएशन वल्र्ड फेडरेशन के तकनीकी समिति के सदस्य अरिंदम सिकदर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उन्होंने खिलाडिय़ों को कराटे की विशेष तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। छात्रों को जेकेए की वैल्यूज को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जनवरी में आयोजित होने जा रहे जेकेए नेशनल ट्रेनिंग कैंप की घोषणा की। जिसमें जापान कराटे एसोसिएशन हैड क्वार्टर टोक्यो से इगारसी सेंसुई को आमंत्रित करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षक आकाश शर्मा जेकेएड्बल्यूएफ एमपी का कार्य भार सौंपा गया। इस मौके पर अध्यक्ष विनय राम चांदनी व अभिभावक मौजूद थे।