इंदौर भाजपा सांसद प्रतिनिधि डॉ, संतोष वाधवानी का जन्म दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया
शहर के महामंडलेश्वर, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े जनप्रतिनिधि और कई भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं
इंदौर। हर्षोउल्लास के साथ इंदौर सराफा व्यापारी भाजपा सांसद प्रतिनिधि डॉ,संतोष वाधवानी का जन्म दिवस पर शुभकामनाएं देने वालों का लगा रहा जमावड़ा कई राजनीतिक संगठन और सामाजिक संगठनों से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं देकर डॉ संतोष वाधवानी जी के उज्जवल भविष्य की कामना की शुभकामनाएं देने वालों में विशेष रूप से
अंतर्राष्ट्रीय राम सेना के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य पंडित संजय शर्मा पंडित पंकज शर्मा पाटन वाले गुरुजी पंडित कैलाश त्रिवेदी आचार्य जितेंद्र नाथ गोदी वाले हनुमान मंदिर मल्हारगंज राम पांचाल 1008 महामंडलेश्वर योगी अखाड़ा प्रेमानंद महाराज (बगलामुखी साधक ज्योतिष) सिंधी समाज के वरिष्ठ मंशाराम राजानी आचार्य सुनील मोरे इंदौर सराफा एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष बसंत सोनी जी, अशोक हरिओम सोनी, मोनू जायसवाल विशाल गिद्ववानी, ऋषि सोलंकी, प्रियांशु पाण्डे, पवन कुकरेजा, नितिन सहजवानी, शेखर चौधरी, नीरज शर्मा, सुश्री रोशनी शर्मा, श्रीमती एकता मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज वाधवानी , भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक धीरज खंडेलवाल, नवीन जैन, मनीष चौधरी, कमलेश गांधी ,गणेश चावला,संजय शर्मा , सुनील मोरे,पिंटू शर्मा ,नरेश चेलानी, गगन खुबानी,पं राम पांचाल जी पं, कपिल पाराशर,राजेश गंगराड़े,, उपस्थित रहे।