जैन सोशल ग्रुप रत्नपुरी का 125 सदस्यीय दल अयोध्या, वाराणसी दर्शनार्थ रवाना


रतलाम । जैन सोशल ग्रुप रत्नपुरी का 125 सदस्यीय दल छह दिवसीय अयोध्या प्रवास के लिए रवाना हुआ । टूर में भगवान राम के भव्य मंदिर बनने के बाद ग्रुप का यह पहला दौरा है, जिस में अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के साथ-साथ वाराणसी में भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक राकेश कोठारी, राजेश बोरदिया, दीपक जैन, ग्रुप अध्यक्ष सचिन छाजेड, उपाध्यक्ष लोकेश ओस्तवाल, सचिव पंकज पटवा, हितेश मेहता कोषाध्यक्ष, विनय मेहता ने बताया की इस दौरे मे ग्रुप के 125 के लगभग सदस्य साथ होंगे । यह यात्रा दिनांक 22 अगस्त से शुरु हुई जो 27 अगस्त को समाप्त हो गा ।