प्रो. डी.के. शर्मा
भाला फेंक में असली चैम्पियन पाकिस्तान का अरशद नदीम को नहीं मान सकते। वैसे तो ओलंपिक कमिटी के लिए वही जीता, किन्तु वास्तविक चैम्पियन की भूमिका नीरज चौपड़ा ने निभाई है। जिस तरह नीरज चौपड़ा ने अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद की सहायता की है वह कोई बहुत बड़ा वास्तविक चैम्पियन ही कर सकता है। अब तक सभी जागरूक साथी जान ही चुके होंगे कि अरशद के पास अच्छा भाला नहीं था। उसे अच्छा भाला नीरज चौपड़ा ने दिया। अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी की मदद करने के लिए बहुत-बहुत बड़ा-उदार दिल चाहिए। है ना असली चैम्पियन नीरज चौपड़ा? जीवन में ऐसे बहुत कम उदाहरण मिलते हैं। इतना उदार दिल दिखाकर नीरज चौपड़ा ने अपने आपको औलम्पिक गोल्ड मेडल से बहुत बड़ा प्रमाणित कर दिया है। सोचिए अगर नीरज के पास अच्छा भाला न होता तो क्या कोई विरोधी उनकी मदद करता? है ना नीरज चौपड़ा चैम्पियनस् का चैम्पियन?