शूटिंग में पहली बार इंदौर के 8 शूटर्स ने जीते स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक

शूटिंग में पहली बार इंदौर के 8 शूटर्स ने जीते स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक

इंदौर । ओलंपिक में जब से निशानेबाजी के क्षेत्र में पदक मिलने की शुरुआत हुई है, शहर के निशानेबाजों का उत्साह भी चरम पर पहुंच रहा है। महू में गत 4 से 9 अगस्त तक आर्मी शूटिंग यूनिट में आयोजित 27वीं स्टेट एवं इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप के आयोजन में 30 क्लबों और विभिन्न स्कूलों के 2 हजार शूटर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें वीर रायफल शूटिंग सोसायटी के शूटर्स ने नया कीर्तिमान रचते हुए 3 गोल्ड, 3 रजत एवं 2 कांस्य पदक हांसिल किए, वहीं करीब 25 बच्चों ने प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई भी किया।
वीर रायफल शूटिंग सोसायटी के प्रशिक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि महू के अलावा हाल ही में जबलपुर में भी जीएफजी शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें वीर रायफल शूटिंग सोसायटी के हर्ष कुशवाह ने एयर रायफल में गोल्ड, आशीष जैकब ने पाइंट 22 एयर पिस्टल में गोल्ड, जाहिद बंदूकवाले ने एयर पिस्टल में गोल्ड तथा वीर हंस शर्मा ने पाइंट 22 पिस्टल में रजत पदक, शोखी मामोरिया ने 2 रजत और प्रियांशी जोशी तथा राशिका भदौरिया ने 1-1 कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस तरह वीर रायफल के बच्चों ने 8 पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। निशानेबाजों की इस उपलब्धि पर कोच सतीश शर्मा एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई करने पर हरसंभव सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया है।