बांग्लादेश में हिंदू व अल्पसंख्यकों पर खुलेआम हो रहे कत्लेआम, लूटपाट मानव अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन बाबत प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदू व अल्पसंख्यकों पर खुलेआम हो रहे कत्लेआम, लूटपाट मानव अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन बाबत प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा

केंद्र सरकार से शीघ्र अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग

इंदौर । केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली के इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉ संतोष वाधवानी ने कहा है कि जैसा कि विदित है कि बांग्लादेश में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ा है ।तब से बांग्लादेश में हमलावरों के निशाने पर वहां के अल्पसंख्यक हिंदू हैं। हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। हिंदुओं के घरों को भी जलाया जलाया जा रहा है और कई मंदिरों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। लगातार कट्टरपंथी आंदोलन के नाम पर हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू सुरक्षित जगहों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश में खुलेआम हिंदुओं की दुकान लूटी जा रही है हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार एवं बद सलू की की जा रही है   जिसके स्पष्ट वीडियो सामने आ रहे हैं उसके उपरांत भी आश्चर्यजनक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाना भी समझ से परे है। जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों के मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है वह देखने और सुनने से ही रह कब जा रही है किंतु अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए कुछ ना करना इंसानियत और मानवता को भी शर्मसार कर रही है।

ज्ञापन में कहा गया है,भारत सरकार का ऐसे में दायित्व बढ़ जाता है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें लेकिन पिछले कई दिनों से ऐसा कोई प्रयास दिखाई नहीं दे रहा जिस पर भारतीय गर्व कर सके। इस ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री से निवेदन किया जा रहा है शीघ्र अति शीघ्र बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।