आल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में एक बार फिर इंदौर के शूटर वीरहंस शर्मा सहित 11 शूटर्स हुए क्वालीफाई
इंदौर, । नेशनल रायफल एसोसिएशन द्वारा एमपी शूटिंग अकादमी में गत 1 जून से चल रही आल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों और सेना तथा रक्षा बलों, रेलवे एवं इंडियन आईल कंपनी के शूटर्स सहित उन सभी निशानेबाजों ने भाग लिया, जो इंडिया टीम के लिए क्वालीफाई करने की इच्छा रखते हैं। इस स्पर्धा में एक बार फिर इंदौर के 11 शूटर्स ने वीर रायफल शूटिंग सोसायटी के माध्यम से शामिल होकर आल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया है। यह स्पर्धा 19 जून तक चलेगी।
वीर रायफल क्लब के कोच सतीश शर्मा ने बताया कि 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में इंदौर के वीरहंस शर्मा ने टीम के लिए क्वालीफाई किया। रायफल क्लब से 10 मीटर एयर पिस्टल वूमन कैटेगिरी में बुलबुल परमार, शोकी मामोरिया ने भारतीय टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। इसी तरह 50 मीटर प्रोन रायफल में सत्यम चौहान, सैयद महफूज, मान्या विश्वकर्मा आदि ने तथा महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में अंशुल तिवारी ने नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 10 मीटर एयर रायफल मेन कैटेगिरी में प्रद्युम्न कुमार, अथर्व मालवीय और सौरभ देवगड़े ने क्वालीफाई किया है। यह पहला मौका है, जब दो माह की अवधि में महू के बाद भोपाल में आयोजित आल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में इंदौर के वीर रायफल शूटिंग सोसायटी के 11 शूटर्स ने क्वालीफाई किया है। इसके पूर्व महू में इसी सोसायटी के 8 शूटर्स ने विभिन्न पदक हांसिल किए हैं। कोच सतीश शर्मा ने सभी शूटर्स का सम्मान करते हुए उन्हें आगे के लिए आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हरसंभव सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया है।
इंदौर से विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि