पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का समापन

पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का समापन

इंदौर। पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इन्दौर व खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा इकाई एवं रेडियो झोन इन्दौर के अधिकारी एवं कर्मचारियो के बच्चों के लियें ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का अयोजन निदेशक/उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा हेडवाल, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल एवं कराते का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
उमनि/निदेशक, पीआरटीएस इंदौर द्वारा उनके उद्बोधन में कहा कि   खेल शिविर लगाए जाने से प्रतिभाव बच्चे आगे बढेगे जो अपने परिवार के साथ ही नगर/प्रदेश/देश का नाम रोशन कर सकते है।
खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती रीना चैहान ने भी बच्चों को आस्वस्त किया कि जब भी उन्हे किसी भी खेल में योग्य प्रशिक्षको की जरुरत होगी तो उन्हे पूरी सहायता की जाएगी।

इस अवसर पर संस्था के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर चंद्रावत, उप पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम सिंह, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी श्रीमती रीना चैहान, वरिष्ठ प्रशिक्षक मुकेश कुमार राठौर, श्रीमति विदुशी उपाध्याय, दिनेश मटके, मोहन सिंह चैहान, चांसी मटके (कराते प्रशिक्षक) कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में मैं निरीक्षक (रेडियो) प्रशासन गोपाल लालचंदानी, उप निरी.(रे) लोकेश गेहलोत, उप.नि.(रे) भवरलाल जायसवाल, सउनि (अ) हेमेन्द्र सिंह चैहान, प्र.आर.(रे) नवीन राठौर प्र.आर.(रे) विजयंत सिसोदिया, प्र.आर.(रे) रामकृष्ण ठाकुर, आरक्षक राजेश जमरे, आरक्षक जितेन्द्र तंवर आरक्षक रामकुमार पथरोड़ का सराहनीय योगदान रहा तथा संस्था के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं बच्चों द्वारा रूचि लेकर शिविर में भाग लिया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन निरीक्षक श्री संजय कुमार मोरे द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक श्री राजिंदर सिंह वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।