मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के आयोजन में पहुंचे – सांसद शंकर लालवानी
इंदौर । पुष्पमाला और मालवीय पगड़ी से हुआ इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी का स्वागत वही साधु संतों ने दी बंपर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं
मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष भार्गव और प्रदेश प्रवक्ता डॉ,संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर शहर के सर्वाधिक लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुई प्रचलित कर किया गया वहीं सांसद द्वारा अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा दो दिवसीय निशुल्क ज्योतिष परामर्श दे रहे सभी ज्योतिष आचार्य अनुरोध किया कि स्वच्छता में सातवीं बार नंबर वन आने वाले शहर वासियों को सुखद जीवन के महत्वपूर्ण उपाय बताकर उनका जीवन पथ सुखमय करे वहीं उपस्थित ज्योतिष और वास्तु के जानकारों ने उन्हें बंपर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी इस शुभ अवसर पर भाजपा नेता सतीश शर्मा, डॉ, संतोष वाधवानी, जितेंद्र त्रिपाठी (जीतू बाबा) श्री एम के जैन , पत्रकार गजेंद्र शर्मा, रामचंद्र शर्मा, वैदिक, योगेंद्र महंत ,गिरीशव्यास, एवं कई वास्तु के जानकार और ज्योतिषयाचार्य उपस्थित रहे


