मां भुवनेश्वरी वास्तु संस्थान में इंदौर के समाजसेवी गगनदीप सिंह भाटिया बने नगर प्रवक्ता
कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं भाजपा नेता श्री गगनदीप सिंह भाटिया
इंदौर। भुवनेश्वरी वस्तु संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ,संतोष भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के समाजसेवी एवं भाजपा नेता गगनदीप सिंह भाटिया को इंदौर की नगर इकाई में नगर प्रवक्ता के महत्वपूर्ण दायित्व पर मनोनीत किया गया।
भार्गव ने यह भी कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे, जनहित के कार्यों में दे रहे अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें संस्थान द्वारा नगर प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण दायित्व पर मनोनीत किया गया उन्हें कई राजनेता और सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी ने शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की शुभकामनाएं देने वालों में पवन कुकरेजा, नितिन सहजवानी, इंदौर भाजपा सांसद प्रतिनिधि विशाल गिद्ववानी डॉ संतोष वाधवानी, एडवोकेट पंकज वाधवानी, एडवोकेट राहुल सुखवानी, सुरेश हरियानि, अजीत सिंह नारंग, संजय सोनी योगेश मेहता आदि कई वरिष्ठ जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
– इंदौर से विनोद गोयल नगर प्रतिनिधि