अग्रवाल प्रीमियर लीग-5 में महिला खिलाड़ियों
ने दिखाए बल्लेबाजी और गेंदबाजी के हुनर
रायल ब्रदर्स, अग्रसेन दरबार, अग्रवाल फ्रैण्ड्स क्लब एवं श्रीराम इलेवन ने जीते क्वार्टर फायनल मैच-आज फायनल
इंदौर। छावनी स्थित टैगोर मार्ग, 2 नंबर स्कूल मैदान पर दूधिया रोशनी में अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति की मेजबानी में खेले जा रहे अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल-5) के मुकाबलों में शुक्रवार रात से क्वार्टर फायनल मैचेस शुरू हो गए हैं। इन टीमों के बीच फायनल में पहुंचने की जद्दोजहद का अंदाज भी दर्शकों के मन को छूने वाला रहा। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने पूरी शिद्दत से अपने हुनर का प्रदर्शन किया, वहीं आज महिलाओं के बीच हुए दिलचस्प मुकाबलों को देखने के लिए तो शहर के लगभग सभी अग्रवाल संगठनों के पदाधिकारी और महिला संगठनों की भागीदारी भी पूरे समय बनी रही। महिलाओं ने छक्कों और चौकों की बौछारों के बीच पंजाबी ढोल और पंजाबी नृत्य के जरिए अपनी खुशियां व्यक्त की।
स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, अध्यक्ष राजेश बंसल एवं महामंत्री पवन सिंघल ने बताया कि बीती रात पहला क्वार्टर मुकाबला रायल ब्रदर्स एवं पीपल्याहाना वारियर्स के बीच खेला गया। विजेता टीम रायल ब्रदर्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम दर्ज कराई। प्लेयर आफ द मैच करण अग्रवाल रहे, जिन्होंने मात्र 5 बाल में 5 छक्कों की मदद से 30 रन बटोरे, बल्कि 2 ओवर में 2 विकेट लेकर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। दूसरा मुकाबला गिरिराज इलेवन एवं अग्रसेन दरबार चैलेंजर्स के बीच खेला गया। इस मैच में अग्रसेन दरबार चैलेंजर्स विजेता रहा। प्लेयर आफ द मैच अक्षय गोयल रहे, जिन्होंने 14 बाल पर 7 छक्कों की मदद से 47 रन जुटाए। तीसरे मैच में शेषाद्रि कालोनी स्टार्स एवं अग्रवाल फ्रैण्ड्स क्लब नवनीत गार्डन के बीच हुए मुकाबले में अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब विजेता रहा। प्लेयर आफ द मैच सागर अग्रवाल रहे, जिन्होंने 21 बाल पर 8 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 65 रन जुटाए। इसी तरह चौथा और अंतिम मुकाबला अग्रवाल डायनामिक और श्रीराम इलेवन के बीच हुआ, जिसमें श्रीराम इलेवन ने विजयश्री दर्ज कराई। विजेता टीम के प्रीतेश गोयल को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 20 बाल में 7 छक्कों की मदद से 57 रन जुटाए। प्रारंभ में अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, कुलभूषण मित्तल, गोविंद सिंघल, किशोर गोयल, संतोष गोयल, गणेश गोयल, विष्णु बिंदल, पी.डी. अग्रवाल महू, राम ऐरन आदि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अग्रवाल समाज के इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में शनिवार को महिला टीमों के बीच जबर्दस्त और रोमांचक मुकाबले हुए। 4 महिला टीमों की खिलाड़ियों ने पहले अपनी टीमों के साथ मार्च पास्ट किया और उनके स्वागत में महिला संगठनों की ओर से रंगारंग आतिशबाजी भी की गई। मौके का लाभ उठाकर खेल मैदान पर ही महिलाओं और युवतियों के लिए नेल आर्ट, टैटू, मेहंदी, सेल्फी झोन एवं बर्फ के गोले की व्यवस्था भी की गई थी। खेल देखने वाली महिला दर्शकों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखा गए थे और प्रत्येक चौके-छक्के पर पंजाबी ढोल एवं पंजाबी नृत्य का आनंद भी देखने को मिला। देर रात तक महिला टीमों के फायनल मुकाबले चलते रहे। केन्द्रीय समिति की ओर से नवीन बागड़ी, राजेश इंजीनियर, नारायण अग्रवाल, पुष्पा गुप्ता,अरविंद वेल्यूअर एवं प्रयोग गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी महिला टीमों का स्वागत किया।
रविवार, 5 मई को इस 3 लाख रुपए की ईनामी स्पर्धा के फायनल मैच शाम 6 बजे से छावनी स्थित इसी मैदान पर दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। वरिष्ठ समाज सेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्तल आदि के आतिथ्य में फायनल मुकाबले खेले जाएंगे तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
– विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि