एपीएल-5 में गिरिराज इलेवन, अग्रवाल नगर रायल्स, अग्र निमाड़ एवं अग्रसेन दरबार जीते

मनीष अग्रवाल ने 11 बाल में 7 छक्कों की मदद से जुटाए 44 रन – आज भी अनेक दिलचस्प मुकाबले

इंदौर, ।  छावनी टैगोर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल मैदान पर बने अस्थायी स्टेडियम पर श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा दूधिया रोशनी में खेले जा रहे क्रिकेट के टी-20 मुकाबलों के दूसरे दिन रविवार रात को ग्रुप बी के सुपर  नॉकआउट लीग मैचेस में समाज के युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबजी और गेंदबाजी में अपना शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया और उनकी वाहवाही भी बटोरी।
स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं महामंत्री पवन सिंघल ने बताया कि अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-5 में पहला मुकाबला गिरिराज इलेवन एवं अग्रसेन क्लब के बीच हुआ। इसमें गिरिराज इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयश्री दर्ज की। प्लेयर ऑफ दम मैच विकास अग्रवाल रहे जिन्होंने दो ओवर में 8 रन भी लिए और 3 विकेट भी झपटे। दूसरा मुकाबला अग्रवाल नगर रायल्स और अग्रवाल महासभा महू के बीच खेले गया। यहां अग्रवाल नगर रायल्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम दर्ज करा ली। विजेता टीम के नीतेश अग्रवाल ने 2 छक्कों की मदद से 24 रन जुटाए और गेंदबाजी में भी एक विकेट चटकाया। तीसरा मैच अग्र युवा मंच और अग्र निमाड़ धामनोद के बीच खेला गया, जिसमें अग्र निमाड़ धामनोद विजयी रहा। प्लेयर ऑफ द मैच रवि सिंघल रहे, जिन्होंने 2 छक्कों की मदद से 21 रन जुटाए और 3 विकेट भी चटकाए। चौथा और अंतिम मैच अग्रवाल यूथ क्लब और अग्रसेन दरबार चैलेंजर्स के बीच खेला गया। इसमें अग्रसेन दरबार चैलेंजर्स के मनीष अग्रवाल  को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 11 बाल में 7 छक्कों की मदद से 44 रन जुटाकर अपनी टीम को शानदार विजयश्री दिलाई। मनीष अग्रवाल का यह इस एपीएल-5 में अब तक का सबसे शानदार स्कोर रहा। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
अग्रवाल समाज के इस प्रतिष्ठापूर्ण  आयोजन में खिलाड़ियों के साथ उनके परिजन, रिश्तेदार और स्नेहीजन भी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते देखे जा सकते हैं। मैच का आंखों देखा हाल भी मैदान पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की मदद से प्रसारित किया जा रहा है।  खेल मैदान  पर माहौल पूरी तरह टीवी चैन्लस पर दिखाए जाने वाले टी-20 मैच जैसा नजर आने लगा है। समाज के अनेक प्रमुख अतिथि भी इस दौराम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंच रहे हैं। बीती रात विभिन्न अग्रवाल संगठनों की ओर से मनोज बंसल, सचिन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रजत गर्ग, नितिन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सहित अनेक प्रमुख पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

*आज के मुकाबले* – एपील सीजन -5 में मंगलवार 30 अप्रैल को सायं 6 बजे से अग्रवाल डायनामिक एवं जय अग्रसेन छावनी यंगस्टर्स, देशी डाईनामाइट एवं अग्रसेन यूथ क्लब, अग्रवाल यूनाईटेड एवं अग्रवाल परिषद तथा सेंधवा सुपर किंग्स तथा श्रीराम इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मुकाबले टेनिस बाल से टी-20 तर्ज पर हो रहे हैं।

विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि