शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव व जनता में हो सुरक्षा का भाव, इसी उद्देश्य को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम निकली आम जनता के बीच

★ *आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इंदौर नगरीय क्षेत्र में, पुलिस प्रशासन ने निकाला मेगा फ्लैग मार्च*

★ *शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव व जनता में हो सुरक्षा का भाव, इसी उद्देश्य को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम निकली आम जनता के बीच।*

इन्दौर-। – लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता आज दिनक से प्रभावशील हो गई है। इन्दौर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो तथा आदर्श आचार संहिता के पालन को मद्‌देनजर रखने के साथ ही आगामी त्योहारों को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में, कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह व नवागत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह के नेतृत्व में इंदौर शहर के नगरीय क्षेत्र में एक मेगा फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ़्लैग मार्च में कलेक्टर व एडिशनल कमिश्नर सहित इंदौर के सभी डीसीपी, एस.डी.एम. एडिशनल डीसीपी, एसीपी, सभी थाना प्रभारियों व केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ी और जिला पुलिस बल इंदौर के फोर्स ने वाहनों के काफिले के साथ रीगल चौराहे से फ़्लैग मार्च शुरू किया जो रीगल चौराहा से घूमकर शास्त्री ब्रिज के नीचे से राजकुमार ब्रिज होते हुए डीआरपी लाईन चौराहा से मरीमाता, बाणगंगा ब्रिज, लवकुश चौराहा, एम आर – 10 चौराहा, बापट चौराहा, बी सी सी होते हुए निरंजनपुर चौराहा होते हुए सत्यसांई चौराहा, विजयनगर चौराहा, रेडीसन चौराहा, खजराना चौराहा, बंगाली चौराहा मूसाखेड़ी चौराहा, आई टी पार्क चौराहा, राजीव गांधी चौराहा, चौइथराम मंडी होते हुए केसरबाग ब्रिज होते चाणक्यपुरी चौराहा, अन्नपूर्णा मंदिर के सामने से होते हुए महाराणा प्रताप प्रतिमा से बाए होकर रणजीत हनुमान मंदिर के सामने से होते हुए फूटी कोठी चौराहा से चंदन नगर चौराहा होते हुए जिला अस्पताल से लाबरिया भेरू, गंगवाल बस स्टेण्ड होते हुए राजमोहल्ला चौराहा, अंतिम चौराहा, बड़ा गणपती से रामचंद्र नगर चौराहा से आरएपीटीसी आफिस के सामने से होते हुए 72 क्वार्टर चौराहा से टाटा स्टील से रानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा, महेश गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलोग्राउण्ड से अहिल्याश्रम स्कूल होते हुए डीआरपी लाईन पर समाप्त हुआ।

 

पीपी

फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को यह संदेश पहुचाना है कि, निष्पक्ष, निर्भिक व स्वंत्रतता पूर्वक चुनाव हेतु, पुलिस उनके साथ है तथा आगामी त्योहार भी वह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाए, उनमें ये सुरक्षा का भाव बना रहे। इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में अनवरत जारी रहेगा।