भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जा रही है क्रिकेट प्रतिस्पर्धा

भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जा रही है क्रिकेट प्रतिस्पर्धा

 

इंदौर।भाजपा खेल प्रकोष्ठ और सचिन क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर गौरव ट्रॉफी बी ग्रेड T20 क्रिकेट स्पर्धा इंटर क्लब डे नाइट 11 मार्च से 22 मार्च तक बड़ा नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही है ट्रॉफी के आयोजक मानसिंह यादव, पवन तिलवे , सुशांत कोहली संयोजक सचिन सावनेर ने बताया की स्पर्धा में बी ग्रेड क्लब की 32 टीमें में भाग लेने वाली है स्पर्धा में प्रतिदिन अती रोमांचक मैच नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं मुकाबले दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होकर रात तक चलते हैं यह टूर्नामेंट डे नाइट फ्लड लाइट की रोशनी में हो रहा है T20 स्पर्धा का शुभारंभ प्रतिस्पर्धा के संरक्षक एवं आईडीसीए के अध्यक्ष श्री संजय लुणावत द्वारा किया गया श्री लुणावत ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन भी किया भाजपा खेल प्रकोष्ठ के नगर संयोजक श्री मानसिंह यादव ने बताया कि भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती है।

नगर महामंत्री श्रीमती सविता अखंड, अनिल शर्मा, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी, आशीष मेव, मनोज पाल, गोलू कश्यप, सुधा सुखयानी, शिवानी गर्ग, कैलाश पुजारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता उपस्थित रहे।