मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री महेंद्र सिंह ने इंदौर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की ली बैठक

मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री महेंद्र सिंह ने इंदौर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की ली बैठक

इंदौर । जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री महेंद्र सिंह ने इंदौर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ली सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा ने पुष्प कुछ भेंट करके श्री सिंह का स्वागत किया उसके पश्चात श्री महेंद्र सिंह जी ने 37 समितियां के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री महेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इंदौर में हमें जीन 469 बूथों पर पराजय का सामना करना पड़ा था उन बूथों के साथ ही समस्त बथों पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो तीन बातें राष्ट्रीय परिषद बैठक में कही थी उन्हें बूथों तक पहुंचना है और विजय श्री प्राप्त करना है जिसमें बूथ समितियां की बैठक लेना ,बूथ पर निवासरत लाभार्थियों का सम्मेलन करना, साथ ही सभी मतदाताओं तक मोदी जी का प्रणाम पहुंचाना है ।

श्री सिंह ने आगे कहा कि भारत हमेशा से ही विश्व गुरु रहा है जब विदेश में किसी को पढ़ना लिखना भी नहीं आता था तब हमारे देश ने शून्य दिया था साथ ही ग्रह नक्षत्र की जानकारी भी हमारे देश ने ही विश्व को दी है यहां तक की सूर्य की वास्तविक दूरी की गणना भी हमारे देश के ऋषि मुनियों द्वारा सैकड़ो वर्ष पूर्व की गई, चार महान वेदों की रचना भी भारत देश में हुई भारत की संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है 124 साल पहले स्वामी विवेकानंद शिकागो पहुंचे थे और सभी को भारतीय संस्कृति से अवगत कराया और मंत्र मुग्ध कर दिया था वैसे ही माननीय नरेंद्र मोदी जी ने आज विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है वहीं आज अमेरिका सहित जर्मनी , जापान एवं अरब देश पलक पांवड़े बिछाकर माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत करते हैं।

इस अवसर पर संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, सांसद श्री शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा ,महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव,विधायक श्री मधु वर्मा ,श्री गोलू शुक्ला, श्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावंत सोनकर, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, लोकसभा संयोजक श्री रवि रावलिया,सहसंयोजक श्री गोपाल गोयल