*इन्दौर डाक परिक्षेत्र अंतर्गत रेल डाक सेवा कार्यालय में कार्यरत श्री सारांश जैन का आईपीएल 2024 के लिए केकेआर टीम में चयन हुआ ।*
इंदौर।भारतीय डाक विभाग एक बहुआयामी सेवा वाला विभाग है और मानव संसाधन से सशक्त है । विविध सेवाएं देने वाला विभाग अपने कर्मचारियों को भी हर क्षेत्र में उन्नति व प्रगति के लिए प्रोत्साहित करता रहता है । इन्दौर डाक परिक्षेत्र में भी खेलकूद कोटे से विविध कर्मचारियों का चयन हुआ है । इन सभी को परिक्षेत्र के द्वारा खेलकूद अभ्यास का पर्याप्त समय व समय-समय पर प्रोत्साहन व आगे बढ़ने का अवसर दिया जाता रहा है । ऐसे ही एक कर्मचारी श्री सारांश जैन जो इंदौर डाक परिक्षेत्र अंतर्गत् रेल डाक सेवा कार्यालय में कार्यरत है का आईपीएल 2024 में केकेआर टीम में चयन होने पर पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र, श्रीमती प्रीती अग्रवाल द्वारा सम्मान किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।