इंदौर के प्रसिद्ध ज्योतिष एवं वास्तु के जानकार श्री डॉ, आचार्य रघुनंद जी रहेंगे (मुख्य अतिथि)
वेदांग ज्योतिष संगठन
के पांचवें अधिवेशन में इंदौर के ज्योतिषाचार्य डॉक्टर आचार्य रघुनंदन जी रहेंगे (मुख्य अतिथि)
इंदौर। संगठन की अध्यक्ष सुश्री साक्षी भार्गव जी ने बताया कि वेदांग ज्योतिष फाउंडेशन द्वारा श्री राम जी की जन्म भूमि अयोध्या में 31 मार्च 2024 को एक बड़ा महा सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें देश-विदेश से करीब 500 ज्योतिषाचार्य का सम्मान किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में इंदौर शहर के जाने-माने ज्योतिषचार्य (डॉ आचार्य रघुनंदन )जी मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम जी की जन्म भूमि (अयोध्या )में होने जा रहे पांचवें महासम्मेलन मैं अपनी गरिमामय उपस्थित के साथ रहेंगे


