अनंत की ओर बढ़ता शुद्ध जल….. जल जीवन मिशन,

लेख-:

धर्मेंद्र श्रीवास्तव,

परियोजना समन्वयक,

Isa. वसुधा विकास संस्थान,

जल निगम इंदौर,

राजोद समूह जलप्रदाय योजना,

मार्गदर्शन श्री जमुना प्रसाद गनोतेजी,

प्रबंधक पी, आई, यू,इंदौर,

हर घर जल,

नल से शुद्ध पेयजल,

भारत सरकार की महती परियोजना,

“जल जीवन मिशन”

योजना के माध्यम से लगभग 80 ग्रामों में पहुंच रहा शुद्ध पेयजल वह ग्राम जो शहरों की तकदीर है बरसों बरस से, में ग्रामीणों का केवल और केवल स्वप्न नहीं था कि उनके घरों तक कभी शुद्ध जल पहुंचेगी ग्राम में रहने वाले इन सुदूर क्षेत्र में बसने वाले महिला पुरुष बुजुर्ग किशोरी बालिकाएं प्रतिदिन तीन से चार किलोमीटर की लंबी यात्राएं तय करके दिन भर में दो से तीन बार पीने के पानी की जगत कर पाती थी किंतु आज वह स्वप्न जो जीवंत होकर उनके सामने  साकार हो गया है घरों तक नल भी पहुंच गया है और उनमें अमृत तुल्य निर बहने लगा है आज सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट है सभी के गले तर है यह महत्वपूर्ण परियोजना जो धार जिले की दो विधानसभा सरदारपुर एवं बदनावर के ग्राम एवं पंचायत में माही परियोजना के जल से सभी के गले तर कर रही है आज किशोरी बालिकाएं अपनी विद्यालय में निरंतर अध्ययन कर रही है जो कभी विद्यालय को छोड़कर पानी की जगत में भटका करती थी आज ग्रामीण महिलाएं कुछ घंटे आराम कर रही है और घर पर रहकर अतिरिक्त कार्य भी कर पा रही है क्यों क्योंकि नलों के माध्यम से जल उनके घरों तक पहुंच रहा है बुजुर्गों एवं बच्चों के मुखारविंद पर हसीं मुस्कान है 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति के हिसाब से हर घर नलों के माध्यम से जल जो पहुंच रहा है जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियां जागरूकता के साथ इस योजना को सफल बनाने में सहभागिता कर रही है क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम एवं पंचायत बॉडी इस योजना के साथ जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के सरपंच सचिव एवं पंच गण कंधे से कंधा मिलाकर इस योजना के रखरखाव को लेकर जागरूकता के साथ कार्य कर रहे हैं, और सभी का कहना है,

अनंत की ओर बढ़ता हमारा नलों के माध्यम से बरसता जल,

हर घर जल,

नल से जल,