इंदौर। मीडिया कर्मियों हेतु आज से आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय शिक्षक मनोज राव जी साथ अभिनव कला समाज गांधी हॉल मेंश्रीश्री की संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा शहर के मीडिया कर्मियों हेतु विशेष तीन दिवसीय मीडिया स्पेशल हैप्पीनेस प्रोग्राम 23 से 25 फरवरी को गांधी हॉल स्थित अभिनव कला समाज हॉल में शाम को 4 बजे से आयोजित किया गया है जिसमे आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री मनोज राव जीवन जीने की कला के साथ श्वास की अद्भुत तकनीक सुदर्शन क्रिया सिखाएंगे ।


