एम पी ट्रांसको के खिलाडिय़ों का अंतरक्षेत्रीय विद्युत बैडमिंटन प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन
जबलपुर, । 45 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत बैडमिंटन प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम से खेलते हुए एम पी ट्रांसको के खिलाडियों ने उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की।
पिछले दिनों अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में आयोजित प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय से खेलते हुए एम पी ट्रांसको के सुमंत मिश्रा ने टीम इवेंट में स्वर्णिम सफलता हासिल की।
इसी तरह केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर से खेलते हुए एम पी ट्रांसको के विवेक अग्रवाल ने प्रतियोगिता के वेटरन डबल्स में जेनको के राजीव श्रीवास्तव के साथ मिलकर खिताब जीता।
ओपन युगल में ट्रांसको के राहुल बजाज उपविजेता रहे।प्रतियोगिता में प्रदेश की विद्युत कंपनियों की कुल 14 क्षेत्रीय टीमों ने हिस्सा लिया था।
एम पी ट्रांसको की ओर से प्रतियोगिता में सुमंत मिश्रा, विवेक अग्रवाल राहुल बजाज के साथ प्रशांत सोनी ने प्रतिनिधित्व किया।