विधानसभा -3 से 10,000 से ज्यादा कार्यकर्ता व धर्मालु को उज्जैन महांकाल दर्शन करवाएंगे.

*विधानसभा -3 से 10,000 से ज्यादा कार्यकर्ता व धर्मालु को उज्जैन महांकाल दर्शन करवाएंगे…*

*3 मार्च को वार्ड 64 से जाएगा पहला जत्था*
*हर वार्ड से 1000 से अधिक लोगो को ले जाने का लक्ष्य*

*साथ ही लोकसभा की दृष्टि से विधानसभा -3 में चुनाव कार्यालय का जल्द शुभारंभ*

*आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के ब्रह्मलीन होने पर उनकी आत्मशांति के लिए 2 मिनिट का मौन रखा गया*

इंदौर। विधानसभा -३ की भाजपा कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विधायक गोलु जी शुक्ला ने सभी पार्षद,मंडल अध्यक्ष, वार्ड संयोजक,नगर व मंडल पाधिकारियो 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता व धर्मप्रेमी जनता को महांकाल दर्शन ले जाने बात कही व प्रत्येक वार्ड से 1 हजार से अधिक लोगो को ले जाने का लक्ष्य दिया गया जिसका रजिस्ट्रेशन कार्ड भी बनेगा जो बूथ अध्यक्ष के माध्यम से होगा।
साथ ही प्रत्येक वार्ड में अबकी बार 400 पार के नारे के साथ चुनाव चिन्ह की वाल पेंटिंग करवाने को कहा।  विधानसभा में सबसे पहले लोकसभा की दृष्टि से चुनाव कार्यालय खुलेगा…

आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होने पर उनकी आत्मशांति के लिए 2 मिनिट का मौन रखा गया

बैठक में विधायक गोलु शुक्ला,दिनेश वर्मा,सुमित मिश्रा,पवन जायसवाल,रितेश वीरांग,आशिष शर्मा,मनीष मामा,रुपाली पेंढारकर, मृदुल अग्रवाल,गंगाराम यादव,आदित्य दीक्षित,सहित नगर- मंडल के पाधिकारि व वार्ड संयोजक- बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।