शिवाजी महाराज के शौर्य की गाथा बताएंगे जन-जन को हनुमंत ध्वज पथक के सेकड़ों कलाकार देंगें

शिवाजी महाराज के शौर्य की गाथा बताएंगे जन-जन को हनुमंत ध्वज पथक के सेकड़ों कलाकार देंगें

प्रस्तुति, 100 से अधिक कार्यकर्ता सभालेंगे यातायात व्यवस्था

250 से अधिक मंच से होगा स्वागत, यात्रा में दो व चार पहियां वाहन पर निकलेंगे समाज बंधु

इंदौर ।शहर में कल शिवाजी महाराज की भव्य शौर्य गाथा जन-जन को सुनाते हुए सनातन गौरव यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में दो पहिया व चार पहिया वाहन शामिल रहेंगे। यात्रा के लिए 5000 हजार वाहन शामिल करने का लक्ष्य रखा गया हैं। शिवाजी प्रतिमा को आकर्षक पुष्पों से सजाया जाएगा साथ ही आतिशबाजी कर मिठाई वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठ भूमि से जुड़े सेकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।

 

श्री छत्रपति शिवाजी महाराज महासंघ इंदूर एवं महोत्सव समिति अध्यक्ष नीलम सतीश पवार ने बताया कि शिवाजी महाराज की 394 वीं जन्म जयंती पर इस वर्ष पहली बार विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। वाहन रैली चिमनबाग स्थित नूतन ग्राउंड से शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर जेल रोड़, एमजी रोड़, रीगल चौराहा, मधुमिलन होते हुए एमवाय स्थित शिवाजी प्रतिमा स्थल पहुंचेगी जहां माल्यार्पण कर इस वाहन रैली का समापन होगा। यात्रा के मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा 250 से अधिक मंचों से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। मातृशक्तियां महाराष्ट्रीयन परिधान में शामिल होंगी तो वहीं पुरूष भी श्वेत परिधान व महाराष्ट्रीयन टोपी पहन मराठी संस्कृति से आमजनों को रूबरू कराएंगे। वाहन रैली में 150 से अधिक समाज बंधुओं को तैयारियों को लेकर इसकी कमान सौंपी गई है साथ रैली के दौरान यातायात बाधित न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। वाहन रैली में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मैंदोला, तुलसी सिलावट, गोलू शुक्ला, आकाश विजयवर्गीय, मुन्नालाल यादव, जीतू यादव, संत नितीन मतकर, आयुषी देशमुख सहित मराठी समाज के हजार बंधु शामिल होंगे।

हनुमंत ध्वज पथक देगा विशेष प्रस्तुति

नीलम सतीश पवार ने बताया कि चिमनबाग ग्राउंड से प्रारम्भ वाहन रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए एमवाय स्थित शिवाजी प्रतिमा पहुंचेंगी जहां पूजन ओर माल्यापर्ण के पश्चात हनुमंत ध्वज पथक ( केदारनाथ में वादन कर रचा इतिहास ) के 60 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें।