एनसीसी अधिकारी डॉ रीता माहेश्वरी के कंधे पर चमकेंगे दो सितारे शा.बालक उ.मा. विद्यालय नागदा की एन.सी.सी अधिकारी को 24 जनवरी को एन.सी.सी ग्रुप कमांडर इंदौर ब्रिगेडियर सौरभ जैन एवं यूनिट कमांडर 21 म. प्र. बी.एन एन.सी.सी रतलाम के कर्नल हर्ष सेठी द्वारा दो सितारे रैंक लगाकर पदोन्नत किया गया उनकी इस उपलब्धि पर माता-पिता दिनेश मालू शकुंतला मालू, बहन डॉ रीना मालपानी, रक्षा मंत्रालय लेखा अधिकारी रवि मालपानी, विधायक डॉक्टर तेज बहादुर सिंह जी चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत , सी.एम अतुल , सांसद जी प्रतिनिधि प्रकाश जैन ,जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा , एस डी.एम एस. एन.सोनी सी एम ओ जाट ,डॉ. एस. जोशी, डॉ अरुण सिंह, डॉ शैलेंद्र शर्मा, डॉ हिमांशु पांडे ,माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ गोविंद जी मोहता ,अध्यक्ष महेन्द्रजी बिसानी , सतिशजी बजाज,रमेशजी मोहता, कर्नल सौरभ मिश्रा , एन सी सी अधिकारी सुरेंद्र सिंह चौहान ,एनसीसी अधिकारी के, सी मिश्रा, प्राचार्य प्रतिभा बोराल समस्त शाला परिवार ,नागदा शहर के समस्त गणमान्य नागरिकों एवं ईस्ट मित्रों द्वारा हर्ष जताते हुए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई


