“मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल”
धर्मेंद्र श्रीवास्तव,
भारतीय जनता पार्टी का विजय रथ,
(2024) तक विजय का परचम लहराता रहेगा,
इस बात की पुष्टि मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री देकर,
भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा के लिए हरी झंडी देदी है,
प्रचंड विजय इस बात का संकेत है कि मतदाता भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के साथ है वही हम मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की बात करें तो मालवा क्षेत्र से राजा भोज की नगरी धार जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा में जहां एक ओर कुल सात विधानसभाओं में से पांच विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों का जीत कर आना इस बात की पुष्टि करता है,
कि यह सभी प्रत्याशी और इनका व्यक्तित्व पार्टी से ऊपर है,
क्योंकि सातों विधानसभा में मतो की स्थिति को देखा जाए तो महिलाओं ने बड़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहनों को दिए गये सम्मान का मान रखते हुए कमलनाथ के वचन को ठुकरा दिया,
और प्रचंड तरीके से अपना वोट भारतीय जनता पार्टी को दे दिया वहीं दूसरी और आंकड़े बताते हैं, कि लगभग 48 से 55% तक युवा, महिला, बुजुर्ग ने संयुक्त रूप से भारतीय जनता पार्टी को खुलकर अपना मत प्रदान किया वही एक ओर पुरानी पेंशन की अभिलाषा में शासकीय कर्मचारियों ने अपना मत कांग्रेस के पक्ष में बनाए रखा,
कुल मिलाकर देखा जाए तो कृषक, मजदूर, विद्यार्थी, महिलाओ और सभी प्रकार के मतदाताओं ने अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी की ओर पूर्ण रूप से बना कर रखा है,
और यह ऊर्जा, साहस, तेज से भरा हुआ उत्साह क्षेत्र में कुछ कांग्रेस प्रत्याशी को मिली बढ़त को पूर्ण रूप से समाप्त कर देगा और
(2024) तक इसी तरीके से बना रहेगा,
इस बात की पुष्टि इस विधानसभा चुनाव में देश के मतदाताओं ने कर दी है।