लक्ष्यगत योजना तेजी से बढ़ रही लक्ष्य की ओर।

(जल जीवन मिशन)

जनरल मैनेजर श्री जमुना प्रसाद गनोतेजी,

पी आई यू इंदौर,

के मार्गदर्शन में योजना का कार्य हो रहा, बड़ी ही सजकता और सतर्कता से,

लेख -: धर्मेंद्र श्रीवास्तव

पद-: परियोजना समन्वयक

आई.एस.ए.वसुधा विकास संस्थान धार,

(राजोद समूह जलप्रदाय योजना)

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री

माननीय,

नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 2019 में की घोषणा जो 2024 के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तेजी से आगे बढ़ रही है, योजना के अंतर्गत सरदारपुर एवं बदनावर विकासखंड के लगभग 79 से 85 ग्रामों को जोड़ते हुए हर घर नलो के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य पूर्णता की ओर आगे बढ़ रहा है माही के जल से इन ग्रामों के घरों तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल और और 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रतिदिन पानी देने का लक्ष्य निश्चित हो रहा है क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण आंचलिक क्षेत्र से सफलता की कई कहानियां निकल कर बाहर आने लगी है, कई ग्रामों की स्थिति तो ऐसी थी कि ग्रामों में वर्ष के 8 से 10 महीने पानी के लिए किशोरी बालिकाओं महिलाओं एवं पुरुषों को तीन से चार किलोमीटर की दो से तीन यात्राएं प्रतिदिन करना होती थी, वहीं दूसरी ओर पानी की किल्लत के कारण क्षेत्र के पुरुषों को वैवाहिक स्थिति को लेकर चिंताएं बनी रहती थी, किसी अन्य क्षेत्र के लोग इन जलविहीन क्षेत्र में अपनी बेटियों का विवाह करना पसंद नहीं करते थे, रोजमर्रा की जिंदगी में इस क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाइयां उत्पन्न हो रही थी,

वहीं इस योजना के आरंभ हो जाने से पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के चेहरे भी खिल उठे हैं अब महिलाओं को प्रतिदिन अधिक समय की बचत हो रही है जिससे वह अपनी आर्थिक उन्नति को बढ़ाने के लिए अन्य घरेलू सामाजिक क्षेत्र में सिलाई कढ़ाई एवं अन्य लघु कुटीर उद्योगों की ओर आकर्षित होकर अपनी आर्थिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है,

सहयोगी संस्था वसुधा विकास संस्थान धार के द्वारा क्षेत्र में जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियां गठित कर उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण भी दिए गए हैं जिन्हें लेकर यह समितियां जागरूकता के साथ क्षेत्र में कार्य करने के लिए आतुर है, ग्राम की कार्य योजना के साथ-साथ क्षेत्र में सर्वे कार्य भी किया गया है जिससे शत् प्रतिशत परिवारों का आकलन होकर उन्हें कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, इसके साथ-साथ प्रचार प्रसार कार्य के अंतर्गत वॉल पेंटिंग, नारा लेखन, प्रचार रथ नुक्कड़ नाटक अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के द्वारा क्षेत्र में नल से जल के उपयोग को लेकर जागृति फैलाई गई है, योजना के आरंभ हो जाने से क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा और इससे सुदूर क्षेत्र में मौसम जनित बीमारियों से मुक्ति मिलेगी जिससे क्षेत्र के लोग स्वस्थ रहकर अपना जीवन यापन कर सकेंगे हर चेहरे पर मुस्कान खिलेगी,

किशोरी बालिकाएं अब अपनी पढ़ाई पूरी करेगी।   सी जी एम श्री डी. के. जैन साहब क्षेत्र भ्रमण के दौरान

मार्गदर्शन प्रदान करते हुए।